रायपुर: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर बुधवार और गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई थी. बुधवार को प्रदेश के कई जगह देर रात में बारिश हुई. जिसके बाद मौसम पूरी तरह से फिर बदल गया है. राजधानी में भी बुधवार की रात झमाझम बारिश के बाद गुरुवार की सुबह बादल छाए हुए हैं. गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि 'प्रदेश में हवा की दिशा परिवर्तन होने के कारण गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना बनी हुई है. 12 फरवरी तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है. जिससे फिर एक बार ठंड बढ़ने के आसार हैं'.