छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ व्यापम ने प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ाई - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ व्यापम ने अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं के आवेदन की तारीख को बढ़ाया है. जिसके बाद अब अभ्यर्थी 23 से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Chhattisgarh Professional Examination Board
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल

By

Published : Jun 25, 2020, 1:57 PM IST

रायपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया था, जिसके चलते स्कूल, कॉलेजों में परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई थीं. वहीं छत्तीसगढ़ में अभ्यर्थी व्यापम की ओर से आयोजित की जाने वाली समस्त प्रवेश परीक्षाओं PPT, PPHT, PPT, Pre MCA, PAT, pre DLed, pre Bed / Bsc ed, pre Bsc नर्सिंग, Msc नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की ऑनलाइन आवेदन नहीं भर पाए थे.

इन प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने की तिथि समाप्त हो चुकी है. लेकिन छत्तीसगढ़ व्यापम ने छात्रहित को ध्यान में रखते हुए सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए दोबारा ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी है. जिसके तहत अभ्यर्थी 23 से 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन में संशोधन करने की सुविधा
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने सुविधा भी दी गई है. इसके लिए अभ्यर्थी अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर डालकर अपने पहले भरे हुए आवेदन पत्र को देख सकेंगे और उसमें सुधार कर सकेंगे. इसके बाद किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार मान्य नहीं होगा.

पढ़ें:-SPECIAL: कोरोना संकट के बीच बढ़ा IT का क्रेज, डिजिटल युग की ओर आज का 'भारत'!

बता दें कि, प्रदेश में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए व्यापम की ओर से प्रवेश परीक्षाएं और परिणाम लगभग मई-जून तक पूरा कर लिया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन में सभी परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं. वहीं कई अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए आवेदन भी नहीं कर पाए थे. जिसे देखते हुए व्यापाम ने आवेदन भरने की तारीख को आगे बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details