रायपुरःमंत्री अमरजीत के खेद व्यक्त करने के बाद निलंबित बीजेपी के विधायक सदन की कार्रवाई में शामिल तो हुए लेकिन विधायक अजय चंद्राकर ने सदन से कहा कि अमरजीत भगत की टिप्पणी (Minister Amarjit Bhagat's remarks) से अभी भी हम सब नाराज हैं. इसी वजह से हम सब ने फैसला लिया है कि मंत्री भगत से कोई प्रश्न नहीं पूछेंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021: मंत्री अमरजीत भगत अपने ही बयान पर घिरे, टिप्पणी के विरोध में विपक्ष ने प्रश्न पूछने से किया इनकार - छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021
मंत्री अमरजीत भगत अपने ही बयान पर घिरे हैं. उनके खेद व्यक्त करने के बाद निलंबित बीजेपी के विधायक (Suspended BJP MLAs) सदन की कार्रवाई में शामिल तो हुए लेकिन विधायक अजय चंद्राकर ने सदन से कहा कि मंत्री अमरजीत भगत की टिप्पणी (Minister Amarjit Bhagat's remarks) से अभी भी हम सब नाराज हैं. इसी वजह से हम सब ने फैसला लिया है कि मंत्री भगत से कोई प्रश्न नहीं पूछेंगे.
पीडब्ल्यूडी मंत्री से जुडे़ सवाल पर चर्चा
इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू (PWD Minister Tamradhwaj Sahu) से जुड़े सवाल पर चर्चा हुई और मंत्री साहू ने जवाब भी दिया. इसके बाद जब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) के प्रश्न पूछने की बारी आई तो उन्होंने कहा कि अमरजीत भगत के बयान पर उनका विरोध अभी भी जारी है.
इसी वजह से वह मंत्री भगत से जुड़े प्रश्न नहीं पूछेंगे. इसके बाद आसंदी ने विपक्ष को संसदीय परंपराओं का बोध कराते हुए समझाने की कोशिश की. बावजूद इसके कौशिक ने मंत्री भगत से सवाल नहीं पूछा.