रायपुर/दुर्ग/बेमेतरा:छत्तीसगढ़नगर निकाय चुनाव के तहत चार निगमों में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है. इनमें भिलाई, रिसाली, चरोंदा और जामुल नगर निगम का नाम शामिल है. भिलाई निगम में महापौर व सभापति के निर्वाचन में वार्ड 60 से कांग्रेस पार्षद नीरज पाल महापौर चुने गए. वार्ड 12 से पार्षद गिरवर बंटी साहू सभापति निर्वाचित हुए. महापौर के लिए कांग्रेस के नीरज पाल को 44, भाजपा के महेश वर्मा को 22 व निर्दलीय योगेश साहू को 4 वोट मिले. इसी प्रकार सभापति के लिए कांग्रेस के गिरवर बंटी साहू को 44, भाजपा के श्यामसुंदर राव को 22 व निर्दलीय अनीता अजय साहू को 4 वोट मिले.
बिल्डिंग बाइलॉज की अवहेलना करने वालों की खैर नहीं, दो साल के कार्यकाल पूरा होने पर रायपुर महापौर का बयान
डीएम ने दिलाई शपथ
दुर्ग कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई. इसके बाद तय समय पर महापौर व सभापति का निर्वाचन शुरू हुआ. नामांकन दाखिला के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई. भाजपा ने भी महापौर के लिए महेश वर्मा और सभापति के लिए श्याम सुंदर राव को मैदान में उतारा था. दूसरी ओर निर्दलीय पार्षद योगेश साहू ने महापौर व अनीता साहू ने सभापति के लिए नामांकन दाखिल किया. जैसा कि पहले से तय था कि भिलाई निगम में कांग्रेस के महापौर व सभापति बनेंगे और वैसा ही हुआ. भिलाई निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के सर्वाधिक पार्षद चुनकर आए. 70 वार्डों में कांग्रेस को 37, भाजपा को 24, निर्दलीय 9 निर्वाचित हुए थे.