छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

वीमेंस नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

भोपाल में सिविल सर्विसेस वीमेंस नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की टीम ने मध्यप्रदेश की टीम को 12-0 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया.

Chhattisgarh team won bronze medal
मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में नेशनल हॉकी टूर्नामेंट

By

Published : Jul 2, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 1:10 PM IST

रायपुर:शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में नेशनल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. 21 जून से 30 जून तक भोपाल में हॉकी टूर्नामेंट हुआ. इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच कांस्य पदक को लेकर मुकाबला हुआ. जिसमें 12-0 से छत्तीसगढ़ की टीम ने मध्यप्रदेश को करारी शिकस्त दी. मध्य प्रदेश को करारी शिकस्त देकर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

बेमेतरा के तुलसी के चार गोल ने दी मध्यप्रदेश को करारी शिकस्त:ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में बेमेतरा की तुलसी ने चार गोल मारकर छत्तीसगढ़ को जीत दिलाई. तुलसी के अलावा माया यादव और रायपुर की मोनिका ने 3-3 गोल , रायपुर की सविता और अंजुम ने एक-एक गोल मध्यप्रदेश के गोल पोस्ट पर दागे. ब्रॉन्ज मेडल को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने 12-0 से मध्यप्रदेश को मात देकर मेडल जीता.

आखिर क्यों छत्तीसगढ़ में बच्चे हो रहे कैंसर का शिकार ?

पहले ही मिनट में गोल कर अपनी टीम को दिलाई थी बढ़त:ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल कर पहले ही मिनट में गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. जिसने पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा दिया. तुलसी साहू ने चार गोल , मोनिका और माया यादव ने 3-3 गोल सविता और अंजुम ने 1-1 गोल कर टीम का स्कोर 12 गोल तक पहुंचा दिया.

Last Updated : Jul 2, 2022, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details