रायपुर:शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भोपाल के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में नेशनल हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. 21 जून से 30 जून तक भोपाल में हॉकी टूर्नामेंट हुआ. इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच कांस्य पदक को लेकर मुकाबला हुआ. जिसमें 12-0 से छत्तीसगढ़ की टीम ने मध्यप्रदेश को करारी शिकस्त दी. मध्य प्रदेश को करारी शिकस्त देकर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
बेमेतरा के तुलसी के चार गोल ने दी मध्यप्रदेश को करारी शिकस्त:ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में बेमेतरा की तुलसी ने चार गोल मारकर छत्तीसगढ़ को जीत दिलाई. तुलसी के अलावा माया यादव और रायपुर की मोनिका ने 3-3 गोल , रायपुर की सविता और अंजुम ने एक-एक गोल मध्यप्रदेश के गोल पोस्ट पर दागे. ब्रॉन्ज मेडल को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच खेले गए मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने 12-0 से मध्यप्रदेश को मात देकर मेडल जीता.