छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम की कक्षा 11वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी

छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के 2020-21 की कक्षा 11वीं और 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया. विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा.

Chhattisgarh Sanskrit Vidyamandalam Class 11th and 12th Exam Result Declared
संस्कृत विद्यामण्डलम का रिजल्ट जारी

By

Published : Jul 20, 2021, 10:35 PM IST

रायपुर :स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम रायपुर के 2020-21 की कक्षा 11वीं और 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया. सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छात्रों को घरों में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका देकर आयोजित की गई थी. विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा.इस दौरान छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् के सचिव राजेश कुमार सिंह, सहायक संचालक पूर्णिमा पाण्डेय, लक्ष्मण प्रसाद साहू, दुग्धाधारी मठ के प्राचार्य कृष्ण वल्लभ शर्मा सहित संस्कृत विद्यामण्डलम के अधिकारी भी उपस्थित थे.

मंत्री डॉ. टेकाम ने उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ संस्कृत विद्यामण्डलम् आगामी शिक्षण सत्र से रोजगार मूलक पांच डिप्लोमा पाठ्यक्रम-पौराहित्यम (पुरोहिती), आयुर्वेद, योगदर्शनम, प्रवचनम् और ज्योतिष शास्त्रम शुरू करेगा. इस संबंध में संस्कृत विद्यामण्डलम को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश 11 जून 2021 को संस्कृत विद्यामण्डलम की आयोजित कक्षा 9वीं पूर्व मध्यमा प्रथम वर्ष और कक्षा 10वीं पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणाम घोषित करते समय दिए गए थे.

छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगेंगी, प्राइमरी के लिए ये फैसला

संस्कृत विद्यामण्डलम के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि स्कूल शिक्षा मंत्री के निर्देश पर पांचों डिप्लोमा का पाठ्यक्रम तैयार कर परीक्षण के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद को भेजा गया है. परीक्षण के बाद पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की अनुमति के लिए राज्य शासन को भेजा जाएगा.

संस्कृत विद्यामण्डलम की आयोजित कक्षा 11वीं में कुल 814 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 499 बालक और 315 बालिकाएं हैं. कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 629 विद्यार्थी शामिल हुए, इनमें 367 बालक और 262 बालिकाएं हैं. सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा. कक्षा 12वीं की परीक्षा में 479 बालक और बालिकाएं प्रथम श्रेणी, 150 बालक और बालिकाएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. सर्वाधिक अंक 94.07 प्रतिशत रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details