छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

chhattisgarh Petrol Diesel Price Today: जानिए आज कितना कम हुआ पेट्रोल डीजल का रेट - Bilaspur Petrol Price

महंगाई के इस दौर में पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today ) कम होने से लोगों को काफी राहत मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम लगातार घट रहे हैं. रायपुर में पेट्रोल का रेट (Raipur Petrol Price) आज स्थिर है. गुरुवार को दाम गिरे थे. इस दिन 77 पैसे कम हुए थे. वहीं रेट आज भी बने हुए हैं. रायपुर में आज पेट्रोल की कीमत 101.09 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Raipur Diesel Price) भी स्थिर है. डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है.

chhattisgarh petrol diesel price today
आज पेट्रोल डीजल के दाम छत्तीसगढ़

By

Published : Dec 4, 2021, 7:07 AM IST

रायपुर: पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) पिछले कुछ दिनों से या तो स्थिर है या कम हो रहे हैं. जिससे महंगाई भी कुछ कंट्रोल में है. छत्तीसगढ़ में आज पेट्रोल डीजल के दाम (chhattisgarh petrol diesel price today) स्थिर बने हुए हैं. रायपुर में पेट्रोल का रेट (Raipur Petrol Price) 101.09 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Raipur Diesel Price) 92.32 रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट (Bilaspur Petrol Price) 101.82 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Bilaspur Diesel Price) 93.04रुपये प्रति लीटर है. महानगरों में भी पेट्रोल डीजल के रेट स्थिर है.

शनि अमावस्या आज, बिगड़े काम सुधारने के लिए जरूर आजमाएं यह उपाय

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट:-

महानगर पेट्रोल डीजल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 95.45 86.71
मुंबई 109.96 94.13
कोलकाता 104.65 89.78
चेन्नई 101.38 91.42
अहमदाबाद 95.11 89.11
जयपुर 107.04 90.69
भोपाल 107.21 90.86
रायपुर 101.09 92.32
बिलासपुर 101.82 93.04

ABOUT THE AUTHOR

...view details