रायपुर: साल के दूसरे दिन (New Year 2021) सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOCL) ने पेट्रोल डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Price) जारी किए हैं. फिलहाल देश के बड़े महानगरों में फ्यूल प्राइज (Fuel price) में अभी तक किसी प्रकार के बदलाव नहीं देखे गए हैं. नए रेट के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर रहा. रायपुर में पेट्रोल का रेट (Raipur Petrol Price) 101.09 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Raipur Diesel Price) 92.32 रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट (Bilaspur Petrol Price) 101.82 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Bilaspur Diesel Price) 93.04 रुपये प्रति लीटर स्थिर है. महानगरों में भी पेट्रोल डीजल के रेट स्थिर है.
Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today: जानिए आज क्या है पेट्रोल डीजल के दाम - सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल
पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं. रायपुर में पेट्रोल की कीमत (Raipur Petrol Price) आज 101.09 रुपये प्रति लीटर रहा. जबकि डीजल की कीमत भी 92.32 रुपये प्रति लीटर (Raipur Diesel Price december 2021) पर कायम दिखा.
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल की कीमत आज
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट:- (Petrol Diesel Rate Metros)
महानगर | पेट्रोल डीजल (रुपए प्रति लीटर) | डीजल (रुपए प्रति लीटर) |
दिल्ली | 95.45 | 86.71 |
मुंबई | 109.96 | 94.13 |
कोलकाता | 104.65 | 89.78 |
चेन्नई | 101.38 | 91.42 |
अहमदाबाद | 95.11 | 89.11 |
जयपुर | 107.04 | 90.69 |
भोपाल | 107.21 | 90.86 |
रायपुर | 101.09 | 92.32 |
बिलासपुर | 101.82 | 93.04 |