रायपुर: पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) पिछले कुछ दिनों से स्थिर है. जिससे महंगाई भी कुछ कंट्रोल में है. हालांकि सब्जियों के दाम काफी बढ़े हुए हैं. छत्तीसगढ़ में ठंड के दिनों में जिस तरह सब्जियों के रेट होने चाहिए वैसे नहीं है. कीमतें आसमान छू रही है. बात करें पेट्रोल डीजल के दामों की तो रायपुर में पेट्रोल का रेट (Raipur Petrol Price) 101.09 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Raipur Diesel Price) 92.32 रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट (Bilaspur Petrol Price) 101.82 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Bilaspur Diesel Price) 93.04रुपये प्रति लीटर है.
Petrol Diesel Price Today: जानिए आज कितना कम हुआ पेट्रोल डीजल का रेट - Bilaspur Petrol Price
महंगाई के इस दौर में पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today ) कम होने से लोगों को काफी राहत मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम नहीं बढ़ रहे हैं. रायपुर में पेट्रोल का रेट (Raipur Petrol Price) आज घटा है. करीब 77 पैसे कम हुए है जिससे आज पेट्रोल के दाम 101.09 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Raipur Diesel Price) 1 रुपये 45 पैसे कम हुआ है. जिससे डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर है.
आज पेट्रोल डीजल के दाम छत्तीसगढ़
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट:-
महा नगर | पेट्रोल डीजल (रुपए प्रति लीटर) | डीजल (रुपए प्रति लीटर) |
दिल्ली | 95.45 (-8.56) | 86.71(0.00) |
मुंबई | 109.96(0.00) | 94.13 (0.00) |
कोलकाता | 104.65 | 89.78 |
चेन्नई | 101.38 | 91.42 |
अहमदाबाद | 95.11 | 89.11 |
जयपुर | 107.04 | 90.69 |
भोपाल | 107.21 | 90.86 |
रायपुर | 101.09 (-0.77) | 92.32 (-1.45 |
बिलासपुर | 101.82 (-0.78) | 93.04 (-1.47) |