रायपुर: छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के महासचिव पद से इस्तीफा (Chhattisgarh Olympic Association general secretary) देने की बात सामने आई है. गुरुचरण सिंह होरा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए महासचिव पद से इस्तीफा दिया है.हालांकि पिछले हफ्ते एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर कुछ आपत्तिजनक बातें कही जा रही थी. बताया जा रहा है कि गुरुचरण सिंह होरा की इस्तीफे की वजह वही वायरल ऑडियो है. इस मामले को लेकर गुरुचरण सिंह होरा से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव पद से गुरुचरण सिंह होरा ने दिया इस्तीफा! - गुरुचरण सिंह होरा
छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के महासचिव पद से इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुचरण सिंह होरा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए महासचिव पद से इस्तीफा दिया है.
वायरल वीडियो में कही गई बातें:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले हफ्ते एक ऑडियो वायरल हो रहा था. वायरल ऑडियो में मुख्यमंत्री के नाम पर कुछ आपत्तिजनक बातें कही जा रही थी. ऐसा कहा जा रहा था कि यह आवाज गुरुचरण सिंह होरा की है. वायरल ऑडियो में केबल ऑपरेटर और किसी अन्य व्यक्ति की बात हो रही है. सामने वाला व्यक्ति केबल ऑपरेटर को यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अधिकारी अफसर से हमारी पहचान है. शासन और प्रशासन स्तर पर जो भी बातें होती है, वह मुझे पता चल जाती है. मैं नेताओं के भरोसे नहीं बैठा रहता.
यह भी पढ़ें:मैं कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए काफी जूनियर : भूपेश बघेल
गुरुचरण सिंह होरा ने लगाया षडयंत्र का आरोप: आडियो वायरल होने के बाद गुरुचरण सिंह होरा ने पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस भी ऑर्गेनाइज की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि "मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है. मैंने इसे लेकर पुलिस अधिकारियों से बात की है और शिकायत भी की है. जो भी मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहा और भ्रामक वीडियो वायरल कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी."