रायपुर: छत्तीसगढ़ एनएसयूआई ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को प्रदेश में 'मोदी टीका दो' अभियान प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत राजधानी रायपुर में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने अपने घर के बाहर एक दिवसीय सत्याग्रह किया और प्रदेश के विभिन्न जिलों में हजारों कार्यकर्ताओं ने यह धरना प्रदर्शन किया.
तीन चरणों में चलेगी 'मोदी टीका दो' अभियान
- 5 मई को एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपने घर पर रहकर एक दिवसीय सत्याग्रह किया है.
- 6 मई गोवा एनएसयूआई सोशल मीडिया पर #speakupforvaccine अभियान चलाएगा. जिसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर मांग की जाएगी.
- 7 मई को एनएसयूआई ने भाजपा के 9 सांसद और 14 विधायक के घरों के सामने आंदोलन करने का मूड बनाया है. वैक्सीन के दान का मुद्दा यहां उठाया जाएगा. केंद्र को यह वैक्सीन 150 रुपये में दी जा रही है एवं राज्यों को उसे दुगने दाम पर वैक्सीन बेची जा रही है इसको लेकर एनएसयूआई के पदाधिकारी घर के सामने बैठकर बीजेपी नेताओं से मांग करेंगे.