कोयला व्यवसाई सूर्यकांत तिवारी के वीडियो के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. तिवारी के बयानों के बाद जहां कांग्रेस बीजेपी को घेर रही है. बीजेपी ने इस बयान को स्क्रिप्टेड बताया है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ''इस गम्भीर खुलासे के बाद नैतिकता के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तीफा दें. बीजेपी को विरोधी दलों की सरकारें बर्दाश्त नहीं है.
छत्तीसगढ़ कोल व्यवसाई के आरोपों पर घिरी बीजेपी, कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवारपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 27 पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने का निर्णय लिया (Two dozen trains running through Rajnandgaon started again) है. इसमें राजनांदगांव जिले के रूट पर चलने वाली प्रमुख लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं.जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. लंबे समय से सभी लोकल ट्रेनें लगातार रद्द हो रही थी. वहीं करीब 40 एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रेलवे ने रद्द कर दिया था.
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, बहाल होंगी 27 ट्रेनेंपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मिशन 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के तमाम बीजेपी के सांसद,विधायक और दिग्गज नेता बैठक में मौजूद रहे. बैठक को छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी नितिन नवीन ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया
बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में मिशन 2023 पर मंथन, राज्य सरकार को भी घेरापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में वैद्यों की स्थिति खराब है. वैद्यों का पंजीयन तो किया जा रहा है लेकिन रफ्तार बहुत धीमी है. उनकी उपचार विधि को लिपिबद्ध करने पर सरकार विचार कर रही है. एक वैद्य अस्पताल भी रायपुर में खोला गया लेकिन चंद महीने में ही ताला लग गया. प्रदेश के दूरदराज के जिलों से वैद्य उपचार करने यहां पहुंचते थे. लोग भी बड़ी संख्या में इलाज के लिए आते थे. अब अस्पताल बंद होने से वैद्यों में मायूसी छाई है.
छत्तीसगढ़ में वैद्यों की स्थिति चिंताजनकपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें