छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Chhattisgarh Morning News: छत्तीसगढ़ में गौमूत्र खरीदी शुरू, भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, इंटरनेशनल टाइगर डे, पढ़िए ETV भारत टॉप न्यूज - इंटरनेशनल टाइगर डे

Chhattisgarh News: भूपेश सरकार ने गोधन न्याय योजना के बाद हरेली तिहार के दिन गौमूत्र खरीदी योजना भी शुरू कर दी है. हालांकि विपक्ष को ये रास नहीं आ रहा है. भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरू हो रहा है. दंतेवाड़ा में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान तीन इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. पढ़िए छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबरें.

chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबर

By

Published : Jul 29, 2022, 6:34 AM IST

छत्तीसगढ़ में गौमूत्र खरीदी योजना शुरू होते ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. सरकार का दावा है कि जिस तरह गोधन योजना से प्रदेशवासियों को लाभ मिल रहा है उसी तरह गौमूत्र खरीदी योजना से भी छत्तीसगढ़ के लोग आत्मनिर्भर बनेंगे. लेकिन विपक्ष सरकार के इस दावे को खारिज करते हुए ये कह रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार को एक और बड़े घोटाले का मौका मिल गया.

गोबर खरीदी योजना रही कितनी सफल, गौमूत्र खरीदी से सरकार को क्या उम्मीद ?पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पर गौमूत्र खरीदी योजना की शुरुआत हुई है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि इस योजना से प्रदेशवासियों को जबरदस्त फायदा मिलेगा. सीएम बघेल सबसे पहले गौमूत्र विक्रेता भी बने.

गौमूत्र खरीदी योजना का प्रदेशवासियों को मिलेगा जबरदस्त फायदा: सीएम बघेलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पर भी सियासी तीर चले. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा पर निशाना साधा है. लखमा ने कहा है कि ''भूपेश बघेल हिंदुस्तान की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है.''

हरेली तिहार पर मंत्री कवासी लखमा ने कह दी बड़ी बात,''भाजपा के पेट में दर्द क्यों होता है''पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चूहों को भी ग्लूकोज की जरूरत पड़ने लगी बस्तर के मेडिकल कॉलेज में मरीज को चढ़ रहा ग्लूकोज चूहे पीने लगे. इस वीडियो को देखिए मेडिकल कॉलेज की कितनी बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. ग्लूकोज बॉटल मरीज को चढ़ाया जा रहा है. इसके साथ ही अपने आप को ताकतवर बनाने ग्लूकोज के पाइप को काटकर ग्लूकोज पीते चूहें नजर आ रहे हैं. इससे मरीज की तबीयत और बिगड़ सकती है. दूसरी बीमारी उसे जकड़ सकती है इसका जिम्मेदार कौन होगा ?

बस्तर मेडिकल कॉलेज में चूहे पी रहे मरीजों का ग्लूकोजपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में बिजली चले जाने से एक परिवार का चिराग बुझ गया. हैरानी की बात है कि एसएनसीयू वार्ड में बिजली जाने पर वैकल्पिक व्यवस्था ही नहीं है.

कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आधी रात बत्ती गुल, नवजात की मौतपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दंतेवाड़ा पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 18 लाख रुपये के तीन इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. तीनों मिलिट्री दलम के सदस्य थे. लोन वर्राटू अभियान के तहत तीनों नक्‍सलियों ने दंतेवाड़ा एसपी के सामने सरेंडर किया. इस अभियान के तहत अब तक 136 इनामी सहित कुल 549 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं. नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान यह आत्मसमर्पण दंतेवाड़ा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.

Dantewada Naxal News: दंतेवाड़ा में 18 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया समर्पणपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दुनियाभर में बाघों को बचाने और संरक्षण देने के लिए 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता (Celebration of International Tiger Day) है. बाघ (Tiger) भारत का राष्ट्रीय पशु है। हर साल 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस मनाया जाता है यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाघों के संरक्षण के प्रति लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस साल वर्ष 2022 में 29 जुलाई को शुक्रवार के दिन हम 12वां ग्लोबल या वर्ल्ड टाइगर डे मनाने जा रहे हैं.

International Tiger Day 2022 : बाघों के संरक्षण से ही प्रकृति का बचेगा अस्तित्वपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details