छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबर - अखिल भारतीय महापौर परिषद की 51 वीं बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. आज से रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद की 51 वीं बैठक शुरू हो रही है. सीएम निवास में तीजा पोरा उत्सव मनाया जा रहा है. पढ़िए ETV भारत टॉप न्यूज

etv bharat latest chhattisgarh big news
छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबर

By

Published : Aug 27, 2022, 6:58 AM IST

हर साल की तरह इस साल भी रायपुर सीएम निवास में तीजा पोरा तिहार का भव्य आयोजन किया गया है. सीएम भूपेश बघेल ने सभी तीजहारिनों को मुख्यमंत्री निवास आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि सभी माताएं बहने सीएम निवास को अपना मायका समझकर यहां आएं, उनका स्वागत है.

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के प्रमुख लोक पर्व तीजा पोरा की बधाई दीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह रायपुर में एनआईए भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. वे पीएम मोदी पर केंद्रित किताब मोदी@20 पर चर्चा करेंगे. अमित शाह भाजपा नेताओं के साथ अहम बैठक भी करेंगे.

Amit Shah Chhattisgarh Visit छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 'जीएसटी भाषण पर भी लगा देना चाहिए.' जिन्होंने आज यूनिफाइड कमांडो की बैठक समाप्त होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही. मोदी @20 बुक को भारतीय जनता पार्टी ने सभी कांग्रेसी नेताओं को पढ़ने की नसीहत दी है, जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हां अभी हम लोगों ने देखा है कि कैसे सबके जेब में अदृश्य वाला पाइप लाइन लगा है, सबकी जेब से पैसा निकल रहा है. पेट्रोल, डीजल, रसोई, गैस, खाद, जीएसटी, वन नेशन वन टैक्स, जो कहते थे. अब उसमें दूध दही मट्ठा सब लग गया.

सरकार लगाएगी भाषण पर जीएसटी !पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद की 51 वीं बैठक (All India Mayor Council meeting in Chhattisgarh) शनिवार से शुरू होने जा रही है. 27-28 अगस्त को यह बैठक होनी है. इस बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों से महापौर शामिल हो रहे हैं. महापौर के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. रायपुर के एक निजी होटल में सभी को ठहराया गया है. होटल में ही महापौर परिषद की बैठक होगी.

छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठकपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा के सीतामढ़ी में युवक की हत्या की गई है. नशेड़ियों की भीड़ ने आधी रात 26 साल के कृष्णा यादव को तलवार, रोड और लाठी, डंडे से पीटकर मार डाला. इस हत्या मामले में 5 नाबालिगों सहित 17 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपी की तलाश जारी है. korba murdered News

korba murdered News परिवार ही नहीं मोहल्ले का लाडला था कृष्णा, पिता कह रहे मुझे न्याय चाहिएपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details