छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कर्मचारियों के ट्रांसफर पर दो साल से लगे बैन हटाने का फैसला किया है. इससे पहले कैबिनेट की अनुशंसा पर बनी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंप दी थी. मुख्यमंत्री ने उसका अनुमोदन किया. मुख्यमंत्री ने सिर्फ तीन प्वाइंट चेंज करने का निर्देश दिया है. जिसे मंत्रिमंडलीय उप समिति ने छह पन्नों की रिपोर्ट में सुझाया था.
छत्तीसगढ़ में तबादले पर लगा बैन हटा, नई तबादला नीति जारीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने उत्कृष्ट जांच के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों के 151 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का चयन किया है. इसमें छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल, निरीक्षक दिनेश यादव और उप निरीक्षक दिव्या शर्मा शामिल हैं. पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों में सीबीआई के 15, महाराष्ट्र पुलिस के 11, एमपी और यूपी पुलिस के 10-10, केरल पुलिस राजस्थान पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के 8-8 और अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के संगठनों से हैं. इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल है.
छत्तीसगढ़ के तीन पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक सम्मानपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झमाझम बारिश का असर बेमेतरा जिले में बहने वाले नदी नालों में देखने को मिल रहा है. जिले की शिवनाथ, हाफ और फोक नदियां अपने पूरे शबाब पर बह रही हैं. जिसके कारण रिहायशी इलाकों एवं गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं कई गांव से संपर्क टूट गया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बेमेतरा जिला प्रशासन ने राजस्व एवं अन्य विभागों को रेस्क्यू कार्य में लगाया है.
बेमेतरा में भारी बारिश से नदियां उफान पर, दर्जनों गांव में घुसा पानीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा रायगढ़ इकाई ने आज महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदेश की सरकार के खिलाफ पैदल मार्च (BJP Yuva Morcha took out a foot march) निकाला. इस दौरान जिले के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट में सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. भाजपा ने आरोप लगाया कि अब तक प्रदेश की कांग्रेसी सरकार घोषणापत्र में किये वादों को पूरा नहीं कर सकी है.