छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़िए छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबरें

सीएम भूपेश बघेल बालोद और कांकेर के दौरे पर रहेंगे. बालोद में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कांकेर में बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. छत्तीसगढ़ में नई तबादला नीति जारी हो गई है. बेमेतरा में नदियों का पानी कई गांवों में घुस गया है. पढ़िए ETV भारत टॉप न्यूज

छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबरें
chhattisgarh news

By

Published : Aug 13, 2022, 6:53 AM IST

छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कर्मचारियों के ट्रांसफर पर दो साल से लगे बैन हटाने का फैसला किया है. इससे पहले कैबिनेट की अनुशंसा पर बनी मंत्रिमंडलीय उप समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंप दी थी. मुख्यमंत्री ने उसका अनुमोदन किया. मुख्यमंत्री ने सिर्फ तीन प्वाइंट चेंज करने का निर्देश दिया है. जिसे मंत्रिमंडलीय उप समिति ने छह पन्नों की रिपोर्ट में सुझाया था.

छत्तीसगढ़ में तबादले पर लगा बैन हटा, नई तबादला नीति जारीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने उत्कृष्ट जांच के लिए देशभर के अलग-अलग राज्यों के 151 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का चयन किया है. इसमें छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल, निरीक्षक दिनेश यादव और उप निरीक्षक दिव्या शर्मा शामिल हैं. पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों में सीबीआई के 15, महाराष्ट्र पुलिस के 11, एमपी और यूपी पुलिस के 10-10, केरल पुलिस राजस्थान पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस के 8-8 और अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के संगठनों से हैं. इनमें 28 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल है.

छत्तीसगढ़ के तीन पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृहमंत्री पदक सम्मानपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

झमाझम बारिश का असर बेमेतरा जिले में बहने वाले नदी नालों में देखने को मिल रहा है. जिले की शिवनाथ, हाफ और फोक नदियां अपने पूरे शबाब पर बह रही हैं. जिसके कारण रिहायशी इलाकों एवं गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं कई गांव से संपर्क टूट गया है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बेमेतरा जिला प्रशासन ने राजस्व एवं अन्य विभागों को रेस्क्यू कार्य में लगाया है.

बेमेतरा में भारी बारिश से नदियां उफान पर, दर्जनों गांव में घुसा पानीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा रायगढ़ इकाई ने आज महंगाई और बेरोजगारी को लेकर प्रदेश की सरकार के खिलाफ पैदल मार्च (BJP Yuva Morcha took out a foot march) निकाला. इस दौरान जिले के तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय से पैदल मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. कलेक्ट्रेट में सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. भाजपा ने आरोप लगाया कि अब तक प्रदेश की कांग्रेसी सरकार घोषणापत्र में किये वादों को पूरा नहीं कर सकी है.

रायगढ़ में बीजेपी का बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शनपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रेवड़ी बांटना बंद करने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने जोरदार हमला बोला है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि '' देश और प्रदेश के खजाने पर सबका अधिकार हैं, लोगों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. मकान नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में रेवड़ी बांटना किसे कहा जाएगा. न्यूनतम आवश्यकता को समझना होगा. बीमार उद्योग को मदद पहुंचाना. गरीबों को अनाज देना क्या रेवड़ी है. देश को तय करना होगा रेवड़ी क्या है, ये अच्छा है कि इस पर चर्चा तेज होगी.''

मोदी के रेवड़ी बांटने वाले बयान पर सीएम भूपेश का पलटवारपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘हमर तिरंगा अभियान‘ पर आधारित फिल्म का लोकार्पण किया.जनसम्पर्क विभाग द्वारा इस अभियान पर हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में दो अलग-अलग फिल्म तैयार कराई गई हैं.मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त के मध्य मनाए जा रहे स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा अभियान की शुरूआत की गई है. इस अभियान के दौरान राज्य के गांव-गांव, शहर-शहर, घरों, शासकीय कार्यालयों, संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा (Achievements 75 ) है

सीएम भूपेश बघेल ने लॉन्च की हमर तिरंगा अभियान फिल्मपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हसौद थाना क्षेत्र के लाल माटी गांव में सोन नदी के पुल के ऊपर बैठे मवेशियों को मारपीट कर उफनती नदी में फेंकने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों के विषय में भी पतासाजी की जा रही है.

जांजगीर में जिंदा मवेशी को नदी में फेंकने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details