आज विश्व आदिवासी दिवस है. इस अवसर पर सीएम ने छत्तीसगढ़ के सभी आदिवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. आदिवासी दिवस पर प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भूपेश बघेल ने कहा "आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देने छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रयास कर रही है."
World Tribal Day: पूरे विश्व में आदिवासियों का महापर्वपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के दौरे के बाद रायपुर लौट आए हैं. प्रदेश लौटने के बाद सीएम बघेल ने कहा, दिल्ली में नव निर्वाचित राष्ट्रपति, पीएम और गृहमंत्री से मुलाकात हुई. नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर प्रदेश की बहुत सारी डिमांड रखी. 13000 करोड़ टैक्स का पैसा जो नहीं मिला, उसे देने की मांग की. साथ ही पीएल पुनिया से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.
गोधन न्याय योजना की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा, भाजपा नेता दुविधा की स्थिति में हैं: भूपेश बघेलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भिलाई के एक निजी हॉस्टल में फूड प्वॉइजनिंग से एक मौत और 39 बच्चों के बीमार होने के बाद भी सबक नहीं लिया गया. अब ऐसी ही घटना सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में सामने आई है. यहां शासकीय छात्रावास में सौ से अधिक बच्चे बीमार हो गये हैं. 240 बच्चों के छात्रावास में 110 बच्चे बीमार पाये गये हैं. 110 में से 22 बच्चों में टाइफाइड के लक्षण मिले हैं.
भिलाई की घटना से सबक नहीं! बलरामपुर के छात्रावास में बच्चे बीमार, 22 को टाइफाइडपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें