छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

विश्व आदिवासी दिवस, छत्तीसगढ़ में बारिश से बिगड़े हालात, दिल्ली दौरे से भूपेश की वापसी पढ़िए ETV भारत टॉप न्यूज - छत्तीसगढ़ की ताजा खबर

विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के कई इलाके जलमग्न होने के साथ ही बस्तर संभाग के कई जिलों का संपर्क टूट गया है. दिल्ली दौरे से लौटे भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र से 13 हजार करोड़ रुपये टैक्स का पैसा देने की मांग की गई है. पढ़िए छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबरें

chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबर

By

Published : Aug 9, 2022, 7:02 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 11:23 AM IST

आज विश्व आदिवासी दिवस है. इस अवसर पर सीएम ने छत्तीसगढ़ के सभी आदिवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. आदिवासी दिवस पर प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भूपेश बघेल ने कहा "आदिवासियों की सांस्कृतिक विरासत को नया आयाम देने छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रयास कर रही है."

World Tribal Day: पूरे विश्व में आदिवासियों का महापर्वपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के दौरे के बाद रायपुर लौट आए हैं. प्रदेश लौटने के बाद सीएम बघेल ने कहा, दिल्ली में नव निर्वाचित राष्ट्रपति, पीएम और गृहमंत्री से मुलाकात हुई. नीति आयोग की बैठक में शामिल होकर प्रदेश की बहुत सारी डिमांड रखी. 13000 करोड़ टैक्स का पैसा जो नहीं मिला, उसे देने की मांग की. साथ ही पीएल पुनिया से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.

गोधन न्याय योजना की राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा, भाजपा नेता दुविधा की स्थिति में हैं: भूपेश बघेलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भिलाई के एक निजी हॉस्टल में फूड प्वॉइजनिंग से एक मौत और 39 बच्चों के बीमार होने के बाद भी सबक नहीं लिया गया. अब ऐसी ही घटना सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में सामने आई है. यहां शासकीय छात्रावास में सौ से अधिक बच्चे बीमार हो गये हैं. 240 बच्चों के छात्रावास में 110 बच्चे बीमार पाये गये हैं. 110 में से 22 बच्चों में टाइफाइड के लक्षण मिले हैं.

भिलाई की घटना से सबक नहीं! बलरामपुर के छात्रावास में बच्चे बीमार, 22 को टाइफाइडपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जा रहा है. जांजगीर चांपा जिला के बीजेपी के पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा ने अपने साथियों के साथ महानदी में तिरंगा यात्रा निकाल कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

आजादी का अमृत महोत्सव: महानदी में नाव पर तिरंगा यात्रापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल सिंह का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा (Freedom Fighter Thakur Pyarelal Singh) है.छत्तीसगढ़ में उन्हें कई आंदोलनों के लिए भी याद किया जाता है.छात्र जीवन से लेकर अपने अंतिम समय तक वे अपने आजाद विचार से जनमानस में ऊर्जा भरते रहे.

freedom fighters of chhattisgarh : आजादी की लड़ाई के योद्धा ठाकुर प्यारेलाल सिंहपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बस्तर संभाग में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं. आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के किंदरवाड़ा सरपंच के बुजुर्ग पिता लखमा नाग बाढ़ की वजह से खेत में फंस गए. खेत में फंसे बुजुर्ग ने पेड़ को अपना सहारा बनाया. बाढ़ में फंसने की सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. जिला मुख्यालय से नाव लाकर बुजुर्ग को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

बस्तर में बारिश से बिगड़े हालात, कई जिलों से संपर्क टूटापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Aug 13, 2022, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details