कांकेर जिले में डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. डीआरजी के जवानों ने नक्सलियों का कैम्प धस्वत कर दिया है. कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, नक्सली कैम्प ध्वस्तपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातत्विक व जनआस्था का केन्द्र बाबा भोरमदेव मंदिर (Kawardha MLA Mohd Akbar worshiped Shiva in Bhoramdev) पहुंचे. यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. साथ ही प्रदेश के समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. मंत्री ने भगवान शिवजी का जलाभिषेक किया और महाआरती में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से मुखातिब हो मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि "कवर्धा का भोरमदेव मंदिर एक जनआस्था का विशाल केन्द्र है. यहां सदियों से सावन माह में पदयात्रा और कांवड़ियो द्वारा मां नर्मदा सहित अन्य पवित्र स्थलों से जल चढ़ाने की परम्परा है."
कवर्धा के विधायक मो. अकबर ने भोरमदेव में किया जलाभिषेकपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr Raman Singh) ने बेरोजगारी , मोहन मरकाम के बयान , ईडी , संगठन में बदलाव जैसे सवालों पर जवाब दिया. प्रदेश के बेरोजगारी दर के आंकड़े को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ( Raman Singh counterattack on Mohan Markaam statement) कहा " यह प्राइवेट ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा फॉल्स आंकड़े जारी करते हैं. आज तक ना कभी पुलिस भर्ती हुआ. ना कभी शिक्षा भर्ती. भूपेश बघेल सिर्फ दो ही काम करवा रहे हैं प्रदेश में दारू घर पहुंचाने का और गोबर बिनने और छानने का.
झंडे को लेकर राजनीति करना गलत : रमन सिंहपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
हर घर तिरंगा' अभियान पर एक सियासी विवाद पैदा हो गया है. दरअसल, कांग्रेस ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आड़े हाथों लेते हुए सवाल पूछा है कि आरएसएस ने 52 सालों तक नागपुर में स्थित संघ मुख्यालय पर तिरंगा क्यों नही फहराया. छत्तीसगढ़ से यह जंग मोहन वर्सेस मोहन का रूप ले चुकी (Har ghar tiranga abhiyaan) है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एलान किया है कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत को पत्र भेजकर संघ मुख्यालय में तिरंगा फहराने की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने एक तिरंगा मोहन भागवत को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी की ओर से पोस्ट के माध्यम से भेजा है.
tricolor politics of chhattisgarh : मोहन भागवत से RSS दफ्तर में झंडावंदन की मांगपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रदेश में बिजली टैरिफ में बड़ा बदलाव किया गया है, बिजली के दाम बढ़ाए गए (Electricity price hiked in Chhattisgarh) हैं.इसका सीधा असर जनता पर पड़ने वाला है. लेकिन इन बढ़े हुए बिजली दामों को लेकर अब कई सवाल भी खड़े हो गए हैं. जैसे क्या इस बढ़े दाम से सरकार बिजली घाटे को कम करने की कोशिश कर रही है. क्या बिजली बिल हाफ (Electricity Bill Half Scheme in Chhattisgarh) का सरकार की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है.