भारतीय सेना में राजनांदगांव की बिटिया वंशिका पांडेय लेफ्टिनेंट बनीं (Vanshika Pandey Rajnandgaon became officer in army) है. वह छत्तीसगढ़ से पहली महिला हैं जिन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट बनीं है. वंशिका ने चेन्नई के ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनिंग हासिल किया है. उन्हें ओटीए (ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी) 30 जुलाई को पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की उपाधि दी गई.
वंशिका पांडे सेना में छत्तीसगढ़ से बनीं पहली महिला लेफ्टिनेंट, लगा बधाइयों का तांतापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (naagpanchami 2022) को नाग पंचमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता(Shivling is made from the soil of two hundred years old arena in raipur naagpanchmi) है. इस दिन नागों की पूजा की जाती है. मान्यता है कि इससे नाग देवता की कृपा बनी रहती है. वह घर की सुरक्षा करते हैं. दूसरी ओर इस त्यौहार का गहरा कनेक्शन कुश्ती से भी है. इस खास दिन अखाड़े को सजाया जाता है और वहां पहलवान वर्जिश करते (naagpanchami date 2022) हैं. साथ ही अपना दमखम भी दिखाते हैं.
रायपुर में अखाड़े की मिट्टी से क्यों बनाया जाता है शिवलिंग, जानिए इसका रहस्य ?पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भिलाई के मॉडल टाउन में फूड प्वाइजनिंग ने एक छात्रा की जान ले ली. छात्रा नर्सिंग कॉलेज में पढ़ती थी. भिलाई के नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से करीब 39 छात्राएं बीमार हो गई. जिसमें एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्राओं को बासी खाना दिया गया था. जिससे वह बीमार पड़ गईं. इस मामले में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस प्रशासन के मुताबिक फूड प्वाइजनिंग से ग्रसित 39 छात्राएं अस्पताल में तीन दिनों से भर्ती है. रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज ने इस बात को छिपाया था. इसे दबाने का प्रयास किया गया. लेकिन यह मामला लगातार तूल पकड़ता रहा.
दुर्ग के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज में फूड प्वाइजनिंग से 39 छात्राएं बीमार, एक की मौतपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दंतेवाड़ा में नागफनी गांव में ऐसा मंदिर (nagphani village of Dantewada) है. जहां नाग पंचमी के दिन विशाल मेला लगता है. यहां आने वाले लोगों की हर मनोकामना पूरी होती (Dantewada nagfani village ) है. आइए जानते हैं कि इस नागफनी गांव के मंदिर की क्या (Nag Panchami 2022) महिमा है.
दंतेवाड़ा का नागफनी गांव, जहां नाग देवता पूरी करते हैं सबकी मनोकामना !पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें