तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को रायपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया ने भाजपा पर बड़ा हमला किया है. उन्होने कहा कि भाजपा को 4 साल में 4 बार प्रदेश अध्यक्ष बदलना पड़ा है. लेकिन कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की जरूरत ही नहीं है और ना ही ऐसी कोई संभावना है.
पीएल पुनिया ने कहा मोहन मरकाम ही रहेंगे पीसीसी चीफपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संघ प्रमुख मोहन भागवत को तिरंगा झंडा भेजा था. जिसे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में फहराया है. ऐसा दावा छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम कर रहे हैं. मोहन मरकाम ने संघ प्रमुख को खादी का तिरंगा झंडा गिफ्ट कर भेजा था. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि "उनकी तरफ से भेजे गये खादी के झंडे को हेडगेवार भवन नागपुर में फहराकर संघ प्रमुख ने एक रंग के ध्वज को छोड़कर तीन रंग वाले तिरंगे ध्वज पर अपनी आस्था जताई है".
मोहन भागवत ने संघ मुख्यालय में फहराया तिरंगा, मोहन मरकाम ने किया स्वागतपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दिल्ली से रायपुर लौट आए हैं. रायपुर पहुंचने पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अरुण साव का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर वरिष्ठ बीजेपी नेता धरमलाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी और विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी मौजूद थे. अरुण साव ने राम मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. उन्होंने कहा कि " 2023 में प्रदेश में कमल खिलेगा और यहां बीजेपी की सरकार बनेगी" इस मौके पर अरुण साव ने बीजेपी आलाकमान का आभार व्यक्त किया.
कमान संभालते ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने किया नया दावापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज बालोद और कांकेर जिले के लिए रवाना हुए.इससे पहले उन्होंने कहा कि ''वीरभद्र सचिन सिंहदेव की मौत मामले को लेकर उनकी टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) से बात हुई है. उन्होंने इस प्रकार की कोई शंका जाहिर नहीं की है. यदि उनके परिवार के लोग चाहते हैं तो हमें जांच करने में कोई परेशानी नहीं है.''
सीएम भूपेश बोले वीरभद्र सचिन सिंहदेव का परिवार चाहे तो जांच करने को तैयारपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टीएस सिंहदेव के भतीजे वीरभद्र सचिन सिंहदेव की मौत पर राजनीति शुरु हो गई है. बीजेपी ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है. "इस हादसे को राजनीतिक षड्यंत्र नहीं कहा जा सकता है." यह बातें स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज दिल्ली से रायपुर पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही.