छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

एक क्लिक में पढ़िए छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबरें - rain in Chhattisgarh

भूपेश बघेल ने आरएसएस और बीजेपी को बड़ी चुनौती दे दी हैं. बस्तर फाइटर्स में ट्रांसजेंडर की नियुक्ति हुई हैं. पारसी नववर्ष की सीएम ने बधाई दी. छत्तीसगढ़ में बारिश से हालत खराब है. पढ़िए छत्तीसगढ़ की सुबह की ताजा खबरें.

chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की ताजा खबर

By

Published : Aug 16, 2022, 6:52 AM IST

सीएम भूपेश ने देश के बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश ने अपने भाषण में जिन्ना, सावरकर समेत संघ पर निशाना साधा. सीएम ने RSS और बीजेपी को चुनौती देते हुआ कहा कि नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद बोलकर दिखाएं. कांग्रेस आपको देशभक्ति का सर्टिफिकेट देगी.

सीएम बघेल की आरएसएस और बीजेपी को चुनौती, नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद कहकर दिखाएंपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बस्तर फाइटर्स में छत्तीसगढ़ के 9 ट्रांसजेंडर्स का चयन हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ नौ ट्रांसजेंडर्स को बस्तर फाइटर्स में नियुक्ति मिली है. अब इन ट्रांसजेंडरों की बस्तर में तैनाती होगी. ट्रांसजेंडरों की इस कामयाबी से थर्ड जेंडर समाज को पहचान मिलेगी.

ट्रांसजेंडर्स को बस्तर फाइटर्स में मिली नियुक्ति, नक्सल मोर्चे पर होगी तैनातीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में आर्थिक गतिविधियों के कुशल संचालन एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश के तीन स्वावलंबी गौठानों को सम्मानित (CM Bhupesh honored the Gauthans ) किया. मुख्यमंत्री ने इन तीनों गौठानों को 50-50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश ने किया गौठानों का सम्मानपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बस्तर में अब नक्सलियों के खौफ को ग्रामीण मात दे रहे हैं. इसकी बानगी बस्तर का चांदामेटा गांव है. यहां आजादी के 75 साल बाद पहली बार तिरंगा झंडा फहराया गया है. चांदामेटा गांव में ग्रामीणों ने आजादी का जश्न मनाया. नक्सलगढ़ में पहली बार शान से तिरंगा फहराया गया. ईटीवी भारत स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चांदामेटा गांव में पहुंचा और लोगों से बात की.

नक्सलगढ़ में लहराया तिरंगा, बस्तर के चांदामेटा में आजादी के बाद पहली बार फहरा तिरंगापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर में कारोबारी पर पेट्रोल बम से हमले का प्रयास किय गया. घटना के बाद कारोबारी और उसका परिवार दहशत में है. कारोबारी ने मामले की शिकायत थाने में की है. जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

रायपुर में कारोबारी पर पेट्रोल बम से हमला, मचा हड़कंपपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

साइबर अपराध के खिलाफ रायपुर पुलिस का व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसका नाम सुनो अभियान रखा गया है. यह अभियान 15 अगस्त से 21 अगस्त तक चलेगा.रायपुर पुलिस की इस अभियान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर पुलिस को बधाई और शुभकामनायें दी हैं. इस अभियान में पुलिस के साथ-साथ रायपुर शहर के लगभग 400 वांलिटियर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. रायपुर पुलिस की टीम ने इस अभियान के लिए फ्रॉड से बचने के संदेश वाले रोचक वीडियो तैयार किए हैं. पुलिस और वॉलिंटियर्स की मदद से इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

साइबर क्राइम रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में सुनो अभियान की शुरुआतपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जांजगीर चांपा जिले में बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से महानदी का जल स्तर बढ़ गया है. जांजगीर चांपा के कई इलाके टापू में तब्दील हो गए हैं. खेत के बाद घरों में पानी घुसने लगा है. बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज गूगल मीट के जरिये संबंधित अधिकारियों की ऑनलाइन बैठक की. जिले में हो रही लगातार बारिश और बाढ़ के संभावित खतरों से निपटने को लेकर तैयारियां की गई

गंगरेल डैम का गेट खुलने से जांजगीर में बाढ़ से बिगड़ेंगे हालातपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

16 अगस्त को पारसी समुदाय का नववर्ष है. सीएम भूपेश बघेल ने पारसी नववर्ष नवरोज के अवसर पर प्रदेशवासियों विशेषकर पारसी समुदाय के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी.

भूपेश बघेल ने पारसी नववर्ष नवरोज की बधाई दीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details