छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

chhattisgarh municipal elections 2021 : 20 दिसंबर को बीरगांव नगर पालिका निगम और गोबरा नवापारा में वोटर डालेंगे वोट - nagar palika parishad gobra navapara

बिरगांव नगर पालिका निगम (Birgaon Municipal Corporation Election) और नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में चुनाव को लेकर रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने प्रेसवार्ता (press conference of raipur collector ) की.

press conference of raipur collector
रायपुर कलेक्टर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Nov 25, 2021, 5:55 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:27 PM IST

रायपुर:नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है (chhattisgarh municipal elections 2021). बीरगांव नगर पालिका निगम चुनाव (Birgaon Municipal Corporation Election)और नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा (Municipal Council Gobra Navapara ) में चुनाव का बिगुल बज चुका है. 20 दिसंबर को मतदान होना है. इसे लेकर रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार (Press conference of Raipur Collector Saurabh Kumar ) और रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने प्रेस वार्ता आयोजित की.

रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि बीरगांव और गोबरा नवापारा दोनों ही क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील हो चुकी है. 20 दिसंबर को मतदान होना है. इसके पहले निर्वाचन की प्रकाशन सूची 27 नवंबर को किया जाना है. नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर तक रखा गया है. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर तक रखी गई है. मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 दिसंबर सुबह 9 बजे की जाएगी.

Birgaon election equation: बुनियादों सुविधाओं की ताक में बीरगांव के रहवासी

बीरगांव में कुल 80441 मतदाता और गोबरा नवापारा में 1091 मतदाता 20 दिसंबर को अपने मतों का उपयोग करेंगे. बीरगांव में कुल 40 वार्ड है. जिनमें पुरुषों की संख्या 43 हजार 627 है. महिलाओं की संख्या 36 हजार 799 है.


Urban Body Election Chhattisgarh 2021: नगर पंचायत नरहरपुर में पहली बार महिला बनेंगी अध्यक्ष

जागो वोटर अभियान होगा शुरू

बीरगांव में जल्द ही जागो वोटर अभियान चलाया जाएगा. जिसमें मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. मतदाताओं की सूची के लिए दोनों ही क्षेत्रों में हेल्प लाइन नंबर की व्यवस्था की गई है. कोरोना से बचने अलग-अलग मतदान सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं. बीरगांव में कुल 95 और गोबरा नवापारा में कुल 2 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

Last Updated : Nov 25, 2021, 10:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details