रायपुर:नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है (chhattisgarh municipal elections 2021). बीरगांव नगर पालिका निगम चुनाव (Birgaon Municipal Corporation Election)और नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा (Municipal Council Gobra Navapara ) में चुनाव का बिगुल बज चुका है. 20 दिसंबर को मतदान होना है. इसे लेकर रायपुर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार (Press conference of Raipur Collector Saurabh Kumar ) और रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने प्रेस वार्ता आयोजित की.
रायपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरव कुमार ने बताया कि बीरगांव और गोबरा नवापारा दोनों ही क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील हो चुकी है. 20 दिसंबर को मतदान होना है. इसके पहले निर्वाचन की प्रकाशन सूची 27 नवंबर को किया जाना है. नामनिर्देशन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर तक रखा गया है. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 6 दिसंबर तक रखी गई है. मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 23 दिसंबर सुबह 9 बजे की जाएगी.
Birgaon election equation: बुनियादों सुविधाओं की ताक में बीरगांव के रहवासी