मां दंतेश्वरी को बस्तर दशहरा के लिए निमंत्रण देने दंतेवाड़ा पहुंचते हैं. जो परंपरा वर्षों से चली आ रही है. जिसके बाद अष्टमी के दिन मां दंतेश्वरी की विशेष पूजा अर्चना कर दंतेश्वरी माई जी की डोली को पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी जाती है. जिसके बाद मां दंतेश्वरी की डोली को धूमधाम से बस्तर दशहरा मनाने के लिए जगदलपुर के लिए विदा किया जाता है.
नवरात्रि 2022: मां दंतेश्वरी की डोली बस्तर दशहरा के लिए रवानापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कोरबा में सरप्लस राज्य छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में बिजली के उत्पादन के साथ दशहरा में टेक्निकल रावण तैयार किया जाता है. यह राज्य का इकलौता रावण है, जिसका निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के इंजीनियर्स की देखरेख में तकनीकी कर्मचारी करते हैं. यह रावण न सिर्फ अपने 10 सर घुमाकर लोगों को देखता है, बल्कि आंख तरेरकर लोगों को डराता भी है और मुंह से धुआं भी निकालता है.
छत्तीसगढ़ के 105 फीट लंबे टेक्निकल रावण से मिलिए, इंजीनियर्स मिलकर करते हैं तैयारपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी किए जाने की शिकायत की है. सरोज पांडेय ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका इस्तीफा लेने की मांग की है. MP Saroj Pandey wrote a letter to Sonia Gandhi
सांसद सरोज पांडे ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर जताई आपत्तिपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे 3650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सुबह करीब साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वह दोपहर करीब 12:45 बजे बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे. जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:15 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे, जहां वे कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे.