छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर - शारदीय नवरात्र की आज नवमी

chhattisgarh news : मां दंतेश्वरी की डोली बस्तर दशहरे के लिए रवाना हो गई है. 6 अक्टूबर को गोधन न्याय योजना की किस्त हितग्राहियों को बांटी जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीन के 5 करोड़ डोज लोगों को लग चुके हैं. शारदीय नवरात्र की आज नवमी है. पूरे छत्तीसगढ़ में दशहरा की भव्य तैयारी की जा रही है. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की सुबह की ताजा खबरें. Chhattisgarh Morning News

etv bharat latest chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Oct 4, 2022, 7:10 AM IST

मां दंतेश्वरी को बस्तर दशहरा के लिए निमंत्रण देने दंतेवाड़ा पहुंचते हैं. जो परंपरा वर्षों से चली आ रही है. जिसके बाद अष्टमी के दिन मां दंतेश्वरी की विशेष पूजा अर्चना कर दंतेश्वरी माई जी की डोली को पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी जाती है. जिसके बाद मां दंतेश्वरी की डोली को धूमधाम से बस्तर दशहरा मनाने के लिए जगदलपुर के लिए विदा किया जाता है.

नवरात्रि 2022: मां दंतेश्वरी की डोली बस्तर दशहरा के लिए रवानापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोरबा में सरप्लस राज्य छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कोरबा में बिजली के उत्पादन के साथ दशहरा में टेक्निकल रावण तैयार किया जाता है. यह राज्य का इकलौता रावण है, जिसका निर्माण छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के इंजीनियर्स की देखरेख में तकनीकी कर्मचारी करते हैं. यह रावण न सिर्फ अपने 10 सर घुमाकर लोगों को देखता है, बल्कि आंख तरेरकर लोगों को डराता भी है और मुंह से धुआं भी निकालता है.

छत्तीसगढ़ के 105 फीट लंबे टेक्निकल रावण से मिलिए, इंजीनियर्स मिलकर करते हैं तैयारपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

राज्‍यसभा सांसद सरोज पांडेय ने कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्‍पणी किए जाने की शिकायत की है. सरोज पांडेय ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका इस्तीफा लेने की मांग की है. MP Saroj Pandey wrote a letter to Sonia Gandhi

सांसद सरोज पांडे ने सोनिया गांधी को लिखा पत्र, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान पर जताई आपत्तिपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वे 3650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सुबह करीब साढ़े 11 बजे प्रधानमंत्री एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे. उसके बाद वह दोपहर करीब 12:45 बजे बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचेंगे. जहां वे कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 3:15 बजे कुल्लू के ढालपुर मैदान पहुंचेंगे, जहां वे कुल्लू दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे.

5 अक्टूबर को हिमाचल पहुंचेंगे पीएम मोदी, 3650 करोड़ रुपये की देंगे सौगात, जानें पूरा शेड्यूलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पांच करोड़ को पार कर गया है. कोविड-19 से बचाव के लिए प्रदेश भर में अब तक कुल पांच करोड़ दस हजार 332 टीके लगाए गए हैं. इनमें से दो करोड़ 24 लाख 49 हजार 317 टीके की पहली डोज के रूप में, दो करोड़ दो लाख 65 हजार 722, सेंकड डोज के रूप में और 72 लाख 95 हजार 293 टीके प्रिकॉशन डोज के तौर पर लगाए गए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 5 करोड़ के पारपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छ्त्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में फिर तबादला हुआ है. तीन जिलों के एसपी समेत 6 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. गृह विभाग की ओर जारी आदेश में गरियाबंद, बेमेतरा और जीपीएम के एसपी बदले गए हैं. माना बटालियन में पदस्थ 2009 बैच के आईपीएस अमित तुकाराम कामले को गरियाबंद जिले का नया एसपी बनाया है. वही 2015 बैच के आईपीएस उदय किरण को जीपीएम का नया पुलिस अधीक्षक बनाया है, जबकि बेमेतरा के एसपी धर्मेंद्र सिंह छवई को एसपी (रेल) रायपुर बनाया गया है. उनकी जगह में जीपीएम के एसपी आइके एलेसेला को कमान सौंपी गई है.

एसपी सहित कई आईपीएस अफसरों का तबादला, देखिए सूचीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दुर्ग पुलिस ने मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के एक मकान में महादेव एप पर ऑनलाइन सट्टा के 2 पैनलों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे का पैनल संचालित करने वाले 9 आरोपियों को छिंदवाड़ा से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 बैंक खातों से 50 करोड़ से अधिक के लेन देन का खुलासा किया है. 5 बैंक अकाउंट में जमा लगभग 5 लाख रुपए पुलिस ने फ्रीज कराया है.

दुर्ग में महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी का खुलासा, 9 सटोरिये गिरफ्तारपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details