छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स

chhattisgarh news : आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर देशभर में कई कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं. आज से छत्तीसगढ़ में बूस्टर डोज पर शुल्क (Charges on Booster Dose in Chhattisgarh) लगेगा. शारदीय नवरात्र का सातवां दिन है. सीएम भूपेश बघेल जांजगीर में मां चंद्रहासिनी के दर्शन करेंगे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स चैंपियन (India Legends Champion in Road Safety World Series) बना है. पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की सुबह की ताजा खबरें. Chhattisgarh Morning News

etv bharat latest chhattisgarh news
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Oct 2, 2022, 7:20 AM IST

शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 की चैंपियन बनी है. नमन ओझा मैन ऑफ द मैच बने. टीम के कैप्टन सचिन तेंदुलकर पहली ही गेंद में आउट हो गए. इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए. 18.5 ओवर में 162 रन ही बना पाई.

India Legends रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 की बनी चैंपियनपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कानपुर:शहर के आउटर एरिया घाटमपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलटने गई. जिससे ट्रॉली में सवार बच्चों और महिलाओं समेत 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घाटमपुर क्षेत्र के साढ़-भीतरगांव रोड साढ़ कस्बा के गौशाला के पास हुई घटना के बाद से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. जिला प्रशासन के अफसरों को जैसे ही जानकारी मिली तो डीएम समेत कई अन्य आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.

कानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 25 श्रद्धालुओं की मौतपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारत खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू धरती पर पहली सीरीज जीतने की कोशिश करेगा.

Ind vs SA 2nd T20: ऐतिहासिक सीरीज जीत की कोशिश में उतरेगी भारतीय टीमपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि मां का रूप काफी भयानक है. लेकिन मां अपने भक्तों की पुकार पर उनकी मनोकामना तुरंत पूरी करती हैं. सप्तमी के दिन श्मशान में यज्ञ तंत्र साधना तांत्रिक प्रयोग भी किया जाता है. seventh day of shardiya navratri

Shardiya Navratri Day 7 Pooja: साहस और सौभाग्य की देवी कालरात्रि की पूजा विधिपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बस्तर दशहरा और नवरात्रि में अवैध नशीली सिरप व कैप्सूल खपाने की नियत से पहुंचे पांच तस्करों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से एक ऑटो, एक स्कूटी, दो बाइक, 7 मोबाइल और 20 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. जब्त नशीले पदार्थों की अनुमानित कीमत 4 लाख 57 हजार 600 रुपये आंकी गई है.

बस्तर दशहरा में अवैध नशीली सिरप और कैप्सूल खपाने की तैयारी, 5 तस्कर गिरफ्तारपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में एक बार फिर छत्तीसगढ़ का दिल्ली में परचम लहराया है. स्वच्छता में कम आबादी वाले शहरों में पाटन ईस्ट जोन में पहले और देश में दूसरे स्थान पर है. वहीं सफाई को सस्टेन करने की केटेगरी में अंबिकापुर और कोरबा छत्तीसगढ़ के सबसे स्वच्छ शहर हैं.

Swachh Survekshan result 2022 : अंबिकापुर ने फिर लहराया दिल्ली में सफाई का परचमपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कवर्धा जिले के प्रवास पर उनके प्रवास का आज दूसरा दिन था. जहां वे जिले के पंडरिया में रात्रि विश्राम के बाद सुबह उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों की विभागीय समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ तौर पर हिदायत दी. सीएम ने कहा कि शासकीय योजनाओं का सही और समय पर क्रियान्वयन ठीक से करें.

Cm bhupesh in kawardha : सीएम भूपेश ने लगाई अफसरों की क्लास, कहा सुधर जाओपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोरोना संक्रमण कम होने से लोग बूस्टर डोज लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. केंद्र सरकार बूस्टर डोज फ्री करने के बावजूद लोग केंद्रों तक बूस्टर डोज लगाने नहीं पहुंच रहे हैं. अब बूस्टर डोज लगाने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ेंगे. यानी 2 अक्टूबर से 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.

छत्तीसगढ़ में 2 अक्टूबर से बूस्टर डोज पर लगेगा शुल्कपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पूरा देश आज गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) मना रहा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती (153rd Birth Anniversary of Mahatma Gandhi) के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. हर कोई बापू को याद करेगा. इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजाधानी नई दिल्ली में भी आज सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया है.

गांधी जयंती: राष्ट्रपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति धनखड़ और पीएम मोदी समेत कई नेता कार्यक्रम में होंगे शामिलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details