शनिवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 की चैंपियन बनी है. नमन ओझा मैन ऑफ द मैच बने. टीम के कैप्टन सचिन तेंदुलकर पहली ही गेंद में आउट हो गए. इंडिया लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर 195 रन बनाए. 18.5 ओवर में 162 रन ही बना पाई.
India Legends रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज सीजन 2 की बनी चैंपियनपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कानपुर:शहर के आउटर एरिया घाटमपुर में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली पलटने गई. जिससे ट्रॉली में सवार बच्चों और महिलाओं समेत 25 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. घाटमपुर क्षेत्र के साढ़-भीतरगांव रोड साढ़ कस्बा के गौशाला के पास हुई घटना के बाद से पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गई. जिला प्रशासन के अफसरों को जैसे ही जानकारी मिली तो डीएम समेत कई अन्य आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं.
कानपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 25 श्रद्धालुओं की मौतपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारत खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू धरती पर पहली सीरीज जीतने की कोशिश करेगा.
Ind vs SA 2nd T20: ऐतिहासिक सीरीज जीत की कोशिश में उतरेगी भारतीय टीमपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि मां का रूप काफी भयानक है. लेकिन मां अपने भक्तों की पुकार पर उनकी मनोकामना तुरंत पूरी करती हैं. सप्तमी के दिन श्मशान में यज्ञ तंत्र साधना तांत्रिक प्रयोग भी किया जाता है. seventh day of shardiya navratri
Shardiya Navratri Day 7 Pooja: साहस और सौभाग्य की देवी कालरात्रि की पूजा विधिपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बस्तर दशहरा और नवरात्रि में अवैध नशीली सिरप व कैप्सूल खपाने की नियत से पहुंचे पांच तस्करों को बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के कब्जे से एक ऑटो, एक स्कूटी, दो बाइक, 7 मोबाइल और 20 हजार रुपये नगद बरामद किया गया है. जब्त नशीले पदार्थों की अनुमानित कीमत 4 लाख 57 हजार 600 रुपये आंकी गई है.