छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव हुआ है BJP new team announced. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी नई टीम की घोषणा की है. अरुण साव ने बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया प्रभारी, सोशल मीडिया संयोजकों, प्रदेश प्रवक्ता, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष और संभागीय प्रभारी की घोषणा की है
छत्तीसगढ़ बीजेपी में बड़ा बदलाव, अरुण साव ने बनाई नई टीमपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए तो सियासत तेज हो गई. जेपी नड्डा ने रायपुर में बयान देकर छत्तीसगढ़ में 71 आदिवासियों की मौत की बात कही थी. अब इस बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने इस मामले में साजिश का शक जताया है CM Bhupesh Baghel targets BJP President JP Nadda. सीएम के बयान पर बीजेपी ने पलटवार कर बस्तर में आदिवासियों की मौत का आंकड़ा देना शुरू कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की मौत वाले जेपी नड्डा के बयान पर सियासी संग्रामपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
द्वारिका एवं ज्योर्तिमठ केशंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का 99 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने नरसिंहपुर जिले के परमहंसी गंगा आश्रम में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज जी को मणिदीप आश्रम से गंगा कुंड स्थल पालकी पे सवार कर भक्तों द्वारा ले जाया जा रहा है. जहां पर सभी भक्तजनों उनके दर्शन करेंगे. भारी संख्या में यहां श्रद्धालु मौजूद हैं. सोमवार को लगभग शाम 4:00 बजे तक महाराज श्री जी को समाधि दी जाएगी. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. वीआईपी लोगों का आना शुरू हो गया है.
शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का निधन, छत्तीसगढ़ में शोक की लहर, राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलिपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के फाइनल में पाकिस्तान को 23 रन से हराकर छठी बार खिताब जीत लिया. श्रीलंका के लिए भानुका ने नाबाद 71 रन बनाए. श्रीलंका ने इससे पहले 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप का खिताबा जीता था.
Asia Cup 2022 Final: पाकिस्तान को 23 रन से हराकर श्रीलंका बना एशिया का चैंपियनपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता नितिन लॉरेंस की शिकायत पर जबलपुर के बिशप पीसी सिंह का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन सामने आया है PC Singh underworld connection exposed. EOW और अन्य एजेंसियों की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि बिशप पीसी सिंह ने दाऊद इब्राहिम के गुर्गे रियाज भाटी से जिमखाना की डील की. बिशप पीसी सिंह पर अंडरवर्ल्ड से संबंध के आरोप भी लग रहे हैं. जांच ऐजेंसियों ने बिशप पीसी सिंह पर शिकंजा कस दिया है.
बिशप पीसी सिंह के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का खुलासा, दाऊद के गुर्गे रियाज भाटी से डील का आरोपपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अटकलों पर विराम लगाते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि वह बहुत जल्द एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन करेंगे और नीतियां तैयार करने पर काम जारी है. राव के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुद्धिजीवियों, अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ लंबी चर्चा के बाद एक वैकल्पिक राष्ट्रीय एजेंडा पर आम सहमति बनी है. इसमें कहा गया है कि तेलंगाना आंदोलन शुरू होने से पहले भी हमने ऐसा किया था. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बहुत जल्द, एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन किया जाएगा और इसकी नीतियां तैयार की जाएंगी.