जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रहे हैं. नड्डा के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी काफी उत्साहित है. 50000 कार्यकर्ता रायपुर में जुटेंगे. पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि नड्डा के दौरे का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर खास रणनीति बनाई जाएगी.
जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ दौरा, प्रदेश भर से जुटेंगे 50000 कार्यकर्ता, मेगा शो की तैयारीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में नौ सितंबर से 33 जिले हो जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो नए जिलों का शुभारंभ करेंगे. 32वां जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती 33वां जिला के रूप में अस्तित्व में आएगा.छत्तीसगढ़ शासन नेप्रदेशवासियों को पिछले सप्ताह 3 नए जिलों की सौगात दी थी.
छत्तीसगढ़ में CM बघेल 2 नए जिलों का करेंगे शुभारंभपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ भाजपा मिशन 2023 के लिए चुनावी मोड में आ गई है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. RSS और उसने सहयोगी संगठनों ने भी कमर कस ली है. खुद मोहन भागवत 6 दिन तक छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. ऐसे में छत्तीसगढ़ में आरएसएस और बीजेपी की सक्रियता ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि कांग्रेस का दावा है कि भाजपा की कोई भी संगठनात्मक गतिविधि भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी को चुनौती देने में कामयाब नहीं होगी.
छत्तीसगढ़ में संघ बीजेपी की सक्रियता बढ़ी, कांग्रेस के लिए चुनौती!पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स टीम का छापा पड़ा है. बिलासपुर में रिटायर्ड माइनिंग अधिकारी के घर आईटी की टीम पहुंची है. जगदलपुर में डिप्टी डायरेक्टर एसएस नाग के घर आयकर विभाग ने छापा मारा. कोरबा में वाशरी घोटाले मामले में आयकर विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर रही है. सरगुजा में भी सहायक खनिज अधिकारी के घर छापा पड़ा है.
छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स टीम का छापापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा और आईटी छापे पर भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यात्रा से विपक्ष में खलबली मच गई है. रथ यात्रा करने वालों को पदयात्रा से करारी चोट पहुंची है. भाजपा के लोग घबराए हुए हैं. जब से पदयात्रा शुरू हुई देशभर में छापे पड़ रहे हैं. 500 जगहों पर ईडी, आईटी, सीबीआई ने छापा मारा. लगातार लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. सामाजिक समरसता भाईचारा सभी धर्मों के बीच सद्भाव जब तक नहीं होगा देश आगे नहीं बढ़ेगा. जब-जब इस तरह समाजों में जहर घोला गया देश पीछे गया है. देश पीछे छूट रहा है.
जब से भारत जोड़ो पदयात्रा शुरू हुई देशभर में छापे पड़ रहे: भूपेश बघेलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें