छत्तीसगढ़ में नवगठित तीन जिलों के शुभारंभ के साथ अब 31 जिले हो गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 सितम्बर को 29वें जिले मोहला-मानपुर-चौकी और 3 सितम्बर को दो और नये जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के शुभारंभ करने के साथ तीन नए जिले अस्तित्व में आ गए. इसके साथ ही सारंगढ़-बिलाईगढ़ राज्य का 30 वां और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई 31वां जिला बन गया
अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ के तीन नए जिले, पढ़िए पूरी जानकारीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के आत्मानंद स्कूलों को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. सीएम भूपेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो नहीं चाहते थे कि आदिवासी के बच्चे पढ़ें, इसलिए 15 साल की सरकार में बीजेपी ने 3 हजार स्कूल बंद कर दिए. नक्सली क्षेत्रों में जिन स्कूलों को तोड़ा गया, उनकी जगह नए स्कूल कांग्रेस की सरकार ने बनवाए हैं.
सीएम भूपेश का पलटवार: भाजपा ने 15 साल में 3 हजार स्कूल किए बंद, वो नहीं चाहते थे कि आदिवासी पढ़ें लिखेंपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आरएसएस की बैठक होने वाली है. इस बैठक में डॉ मोहन भागवत और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे दिग्गज लोग शामिल होने वाले हैं. 10 से 12 सितंबर तक रायपुर में ही ये अखिल भारतीय समन्वय बैठक आयोजित की गई है. कहने को तो इस तीन दिवसीय मैराथन बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर मंथन होना है.लेकिन बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के ब्लू प्रिंट तैयार करने की भी सुगबुगाहट है.
क्या आरएसएस के सहारे चुनावी नैया पार करेगी भाजपापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया कि सर्वे में कांग्रेस के 40 विधायक चुनाव हार रहे हैं. सांसदों को लापता कहना छोड़ वह अपनी चिंता करें.
सर्वे में कांग्रेस के 40 विधायक हार रहे चुनाव, सांसदों को छोड़ अपनी चिंता करे कांग्रेस: अमर अग्रवालपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
झारखंड के राजनीतिक उठापटक (jharkhand political crisis ) के बीच करीब 30 से ज्यादा विधायक रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट में ठहरे हैं. शुक्रवार को दुमका मर्डर केस को लेकर भाजयुमो ने रिजॉर्ट के सामने प्रदर्शन किया. इसके बाद रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट (Raipur Mayfair Resort) की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. रिजॉर्ट के आसपास कोई भी पहुंच ना सके इसलिए आधा किलोमीटर पहले ही बैरिकेडिंग लगाई गई है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती भी की गई है.
झारखंड सियासी संकट: रायपुर मेफेयर रिजॉर्ट की सुरक्षा बढ़ीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें