छत्तीसगढ़ में अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल के बीच बघेल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है . छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टर्स को एक निर्देश जारी किया है. इस निर्देश के मुताबिक जो कर्मचारी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक हड़ताल में थे और इस बार 22 अगस्त से जो हड़ताल चल रही है. उसमें शामिल नहीं हैं. उनका 25 जुलाई से 29 जुलाई का अवकाश स्वीकृत कर लिया जाए और उन्हें इस अवधि का वेतन भुगतान कर दिया जाए
हड़ताली कर्मचारी और अधिकारियों पर बघेल सरकार सख्त, ब्रेक इन सर्विस का आदेश जारीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तीजा भारत में सबसे अधिक मनाया जाने वाला सुहागिनों के प्रिय त्योहारों में से एक है. हिंदू एक वर्ष में तीन तीज त्योहार मनाते हैं, जिनमें हरियाली तीज, कजरी तीज और हरतालिका तीज शामिल हैं. इस अवसर को उत्तर भारतीय राज्यों, विशेष रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़ और बिहार में महिलाएं मनाती हैं.महिलाएं भगवान शिव और देवी पार्वती से प्रार्थना करती हैं . इस दिन अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. hartalika teej puja vidhi
hartalika teej 2022 क्यों महिलाएं तीजा में रखती हैं निर्जला व्रतपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल 22 अगस्त से जारी है. विपक्ष इन हड़ताल के माध्यम से सरकार पर निशाना साध रही है. सरकार बीजेपी पर आरोप लगा रही है कि बीजेपी जब सत्ता में थी तो उसने कर्मचारियों का ध्यान नहीं दिया. कुल मिलाकर अब हड़ताल में राजनीतिक दलों को अवसर दिख रहा है.
छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की हड़ताल पर विपक्ष ने सरकार को घेरापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद पर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ''जब आपको 15 साल मौका मिला था. तो आपने चुटकी बजाते नक्सलवाद खत्म क्यों नहीं किया. तब राज्य में नक्सलवाद चरम में था, वही समय है झीरम घाटी की घटना घटी. हमारे नेता भी शहीद हुए , जवान भी शहीद हुए, आम आदमी मारे गए, आज हमारी जो नीति है जिसमें स्वास्थ्य, विश्वास सुरक्षा, विकास लेकर चलते नक्सलवाद बहुत पीछे हटा है.''