रायपुर: देश के 16वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान खत्म हो गया. छत्तीसगढ़ के सभी 90 विधायकों ने वोट डाले. सबसे पहले भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने मतदान किया और सबसे आखिर में कांग्रेस विधायक द्वारिकाधीश यादव का वोट पड़ा. कांग्रेस की ओर से सबसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मतदान किया. शाम 5 बजे मतपेटी को सील किया गया. इसके बाद फ्लाइट से निर्वाचन अधिकारियों की एक टीम मतपेटी और दूसरे दस्तावेज लेकर दिल्ली जाएगी. वहां मतपेटी को राज्यसभा सचिवालय के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा. 21 जुलाई को मतगणना होनी है. (Chhattisgarh MLA cast vote for Presidential election )
90 विधानसभा सदस्यों ने किया मतदान:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे. उनके साथ विधायक छन्नी साहू और शैलेष पांडेय भी थे. इससे पहले स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई विधायक मतदान कर चुके थे. सुबह सबसे पहले राष्ट्रपति चुनाव के लिए आई मतपेटी को विधानसभा के समिति कक्ष-2 में बने मतदान केंद्र में पहुंचाई गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी दयानंद की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारियों ने सुबह स्ट्रांग रूम से मतपेटी को पूरी सुरक्षा में निकालकर मतदान केंद्र में पहुंचाया. इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक मोहित केरकेट्टा और विपक्ष के विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी भी उम्मीदवारों के एजेंट के तौर पर मौजूद रहे. दोनों विधायकों ने पहले मत पेटी को बक्से से निकाल कर खाली होने की पुष्टि के लिए दिखाया. सके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी को टैग और फ्लैग लगा कर सील किया.