छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बड़ा खेला करने छत्तीसगढ़ के विधायकों की दिल्ली दौड़

Chhattisgarh MLA called to Delhi: कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बढ़े आंदोलन की तैयारी में हैं. सभी नेताओं, विधायकों, सांसदों को दिल्ली बुलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ से कई मंत्री दिल्ली की उड़ान भर चुके हैं. कुछ दोपहर और शाम तक जाने की तैयारी में हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में ही मौजूद हैं.

Chhattisgarh MLA called to Delhi
दिल्ली में कांग्रेस का बड़ा आंदोलन

By

Published : Jun 21, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 12:54 PM IST

रायपुर:नेशनल हेराल्ड मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से लगातार पूछताछ कर रही है. मंगलवार को भी राहुल गांधी को पूछताछ के बुलाया गया है. इसके विरोध में कांग्रेस के सीनियर लीडर्स दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. सीएम भूपेश बघेल भी दिल्ली में मौजूद हैं. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम भी दिल्ली में हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है. सुबह खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. उनके साथ ही छत्तीसगढ़ मिनिरल कॉरपोरेशन के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल भी दिल्ली की उड़ान भरे हैं. (Chhattisgarh MLA called to Delhi)

दिल्ली में कांग्रेस का बड़ा आंदोलन
दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले से देश को बचाना है: भूपेश बघेल

जंतर मंतर से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन :दिल्ली से बुलावे के बाद मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और विधायक, सांसद दिल्ली पहुंचेंगे. वहां जंतर मंतर से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली में ही मौजूद है. एजुकेशन मिनिस्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम शाम 5:40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे उनके साथ कई नेता भी दिल्ली जाएंगे. रविवार को ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली पहुंच गए थे. सोमवार को अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन में शामिल हुए.

सोमवार को अग्निपथ योजना का जंतरमंतर में विरोध: भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया. भूपेश ने कहा कि "सच में हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने वाली सेना के साथ अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है. इसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है. बिहार जल रहा है, उत्तरप्रदेश जल रहा है. उसकी लपटें दूसरी जगह भी पहुंच रही हैं. आज नौजवान उद्वेलित है. उनका भविष्य खतरे में है. देश की सीमाएं खतरे में हैं. हमारी सुरक्षा खतरे में है. जिस गुजरात से महात्मा गांधी आते हैं, जिस गुजरात से सरदार पटेल आते हैं, उस गुजरात से चार लोग निकले हैं..दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले. इससे देश को बचाना है. वो कहते हैं कि आओ और भरी जवानी में जब रिटायर हो जाओगे तो हमारे यहां चौकीदारी करना. ये सबको चौकीदार बनाना चाहते हैं" .

Last Updated : Jun 21, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details