छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

मितानिन और मनरेगा कर्मचारी संघ की हड़ताल खत्म, छत्तीसगढ़ सरकार का दावा - CM Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) ने मितानिन और मनरेगा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मांगों को लेकर कमेटी बनाने की बात कही है.

Mitanin Sangh delegation met CM Bhupesh
मितानिन और मनरेगा कर्मचारी संघ की हड़ताल खत्म

By

Published : Apr 29, 2022, 7:37 PM IST

रायपुर :प्रदेश मितानिन संघ और छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ का प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात की. यह मुलाकात विधायक गुलाब कमरो और विधायक यू.डी. मिंज के नेतृत्व में की गई .इस मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel ) को अवगत कराया, साथ ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.

सीएम ने कही कमेटी बनाने की बात : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से विचार करते हुए उनकी मांगों के संबंध में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाने को कहा है. यह कमेटी इन संगठनों की मांगों का परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. मुख्यमंत्री के दिए इस आश्वासन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया और अपनी हड़ताल समाप्त करने की बात (Chhattisgarh Mitanin Sangh ends strike) कही. इस अवसर पर मितानिन संघ की प्रदेश अध्यक्ष सरोह सेंगर, कार्यकारी अध्यक्ष आशा वैष्णव, मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश प्रांताध्यक्ष चंद्रशेखर अग्निहोत्री उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details