रायपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए सबसे ज्यादा पीपीई किट की आवश्यकता पड़ती है. पूरे देश में रोजाना पौने दो लाख पीपीई किट बनने के बावजूद छत्तीसगढ़ को पर्याप्त किट नहीं मिल पा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि अगर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो हमारे पास पीपीई किट की बड़ी कमी नजर आएगी. हमने मार्च महीने में 14 हजार किट के आर्डर किए थे. पैसा राज्य सरकार दे चुकी है बावजूद इसके अभी तक 3000 किट आना बाकी है. मौजूदा जो हालात है उसमें पीपीई किट की कमी है और हमें इसे बढ़ाने की जरूरत है.