छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

प्रदेश में पीपीई किट की कमी, अब तक नहीं मिले तीन हजार किट: टीएस सिंहदेव

कोरोना वायरस के बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जरूरी पीपीई किट की प्रदेश में कमी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि मार्च में ऑर्डर दिए गए थे लेकिन अब तक 3 हजार किट की डिलीवरी नहीं हुई है.

Chhattisgarh Health Minister TS Singhdev admitted lack of PPE kit in the state
प्रदेश में पीपीई किट की कमी

By

Published : May 3, 2020, 3:27 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को खुद को सुरक्षित रखने के लिए सबसे ज्यादा पीपीई किट की आवश्यकता पड़ती है. पूरे देश में रोजाना पौने दो लाख पीपीई किट बनने के बावजूद छत्तीसगढ़ को पर्याप्त किट नहीं मिल पा रहे हैं.

प्रदेश में पीपीई किट की कमी

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने बताया कि अगर कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो हमारे पास पीपीई किट की बड़ी कमी नजर आएगी. हमने मार्च महीने में 14 हजार किट के आर्डर किए थे. पैसा राज्य सरकार दे चुकी है बावजूद इसके अभी तक 3000 किट आना बाकी है. मौजूदा जो हालात है उसमें पीपीई किट की कमी है और हमें इसे बढ़ाने की जरूरत है.

कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने पर हो सकती है दिक्कत

बता दें कि स्वास्थ्यकर्मी जब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को देखने के लिए या उस वार्ड के आस-पास भी होते हैं तो वे सब पीपीई किट का उपयोग अपनी सुरक्षा के लिए करते हैं, हालांकि छत्तीसगढ़ में हालत अभी बेहतर है. बड़ी संख्या में मरीज अभी तक निकलकर नहीं आए हैं लेकिन यदि ऐसी स्थिति बनती है तो पीपीई किट के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

पढ़ें- शिकायतों और लोगों की नाराजगी का हुआ असर, DGP ने चलान काटने पर लगाई रोक

ABOUT THE AUTHOR

...view details