छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बार और क्लब संचालकों के लिए राहत, 5 महीने का शुल्क हुआ माफ

छत्तीसगढ़ में बार एसोसिएशन की मांग पर राज्य सरकार ने सभी बार और क्लब के 5 महीनों का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया है.

club
क्लब

By

Published : Sep 3, 2020, 12:13 PM IST

रायपुर:राज्य सरकार ने अनलॉक-4.0 में क्लब और बार पर लगे प्रतिबंध हटा दिए हैं. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी बार और क्लब का संचालन किया जाना है इसके लिए क्षमता से 50 फीसदी लोगों को ही अंदर एंट्री दी जाएगी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना अनिवार्य है. प्रदेश में बार एसोसिएशन की मांग पर सरकार ने बार और क्लब के पांच महीने का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया गया है.

पढ़ें- SPECIAL: कोरोना काल में सोशल मीडिया बना वरदान, वीडियो देख महिलाएं बना रहीं डेकोरेटिव आइटम्स

5 महीने का लाइसेंस शुल्क माफ

लॉकडाउन में सभी वर्गो को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार से रियायत की मांग की थी. सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करते हुए बार और क्लबों के पांच महीने का लाइसेंस शुल्क माफ कर दिया है. साथ ही साल 2019-20 के लिए बढ़ाया गया 10 फीसदी टैक्स समाप्त कर दिया है. बार और क्लब संचालकों को साल 2018-19 के लिए निर्धारित शुल्क ही जमा करना होगा.

अप्रैल से अगस्त तक माफ हुई लाइसेंस फीस

आबकारी मंत्री कवासी लखमा का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से बार और क्लब पांच महीनों से बंद है, इस वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. 1 सितंबर से बार-क्लब संचालित करने की अनुमति दी गई है. संचालकों को हुए नुकसान को देखते हुए लाइसेंस फीस अप्रैल से अगस्त तक माफ की गई है.

लॉकडाउन के बाद अब पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब चौथे चरण के अनलॉक को लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. देश सहित प्रदेश में भी नियम और शर्तों के साथ लोगों को व्यावसायिक गतिविधियां शुरू करने की अनुमति दी जा रही है, साथ ही बाजारों में भी अब तेजी आ रही है. राज्य सरकार के आदेश के बाद सभी क्लब और बार को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details