रायपुर: मिशन 2023 के लिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सीएम भूपेश बघेल बुधवार से प्रदेश के दौरे पर निकल चुके हैं. सरकार के तीन और मंत्रियों का प्रदेश स्तरीय दौरा कार्यक्रम भी तय हो चुका है. इन मंत्रियों को भी दौरे के लिए हेलीकॉप्टर मुहैया कराया गया है. चार हेलीकॉप्टर में सीएम भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और आबकारी मंत्री कवासी लखमा दौरा करेंगे. (chhattisgarh assembly election 2023)
Bhupesh Government Mission 2023: हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों का तूफानी दौरा - Assembly wise visit of Bhupesh Baghel
chhattisgarh assembly election 2023: छत्तीसगढ़ में सीएम के साथ ही अब मंत्री भी प्रदेश का तूफानी दौरा करेंगे. शासन की तरफ से प्रदेश के तीन मंत्रियों को हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया गया है. भूपेश बघेल आज रामानुजगंज के दौरे पर हैं. (Bhupesh Baghel Ramanujganj tour)
रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे सीएम भूपेश, जानिए यहां का चुनावी समीकरण
छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के हर कोने में पहुंचने से चूकना नहीं चाहती है. इसी वजह से छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से मंत्रियों को दौरे के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराए गए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रामानुजगंज विधानसभा का दौरा करेंगे. मंत्री रविंद्र चौबे बरियों में सीएम के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगे. टी एस सिंहदेव जगदलपुर, कांकेर दौरे पर रहेंगे. (Assembly wise visit of Bhupesh Baghel)