छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

स्कूल खोले जाने को लेकर विभाग की नहीं दिख रही तैयारी - Decision on opening of school in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से स्कूल खोले जाने का फैसला लिया गया था, लेकिन अभी तक स्कूल शिक्षा विभाग एडमिशन की तारीख को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाया है.

department-is-not-looking-forward-to-open-school-in-chhattisgarh
स्कूल खोलने की तैयारी

By

Published : Jun 1, 2020, 3:37 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 जुलाई से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी किया था, लेकिन इसे लेकर आगे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी शिक्षा विभाग नहीं दे पा रहा है. स्कूल खोलने की सहमति तो मिल गई है, लेकिन एडमिशन की प्रक्रिया के संबंध में किसी तरह की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है. इस संबंध में शिक्षा मंत्री भी कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं.

प्रेमसाय सिंह टेकाम, स्कूल शिक्षा मंत्री

छत्तीसगढ़ की पहली महिला गृह सचिव नेहा चंपावत, SSP आरिफ शेख को EOW/ACB का चार्ज

1 जुलाई से स्कूल खोलने की तैयारी कहीं नजर नहीं आ रही है. इस समय प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. ऐसे में ये एक सवाल है कि यदि स्कूल खोले जाएंगे तो क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों को कहां शिफ्ट किया जाएगा. प्रदेश के एक हजार 900 स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील किए जा चुके हैं. अब तक विभाग ने एडमिशन की तिथि को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल शिक्षा विभाग आने वाले सत्र को लेकर कितना तैयार है. स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया अभी केवल सैद्धांतिक सहमति मिली है. अधिकांश स्कूलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जैसे ही वह खाली होगा उसके बाद स्कूलों की सफाई होगी तब स्कूल खोले जाएंगे. 1 जुलाई से कक्षा लगेंगे और उसी दिन से एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. एडमिशन प्रकिया के साथ कक्षाएं लगेंगी. 10वीं औ 12वीं के रिजल्ट के बाद एडमिशन की तारीख तय की जाएगी.

बैठक में लिया गया था स्कूल खोलने का फैसला
लॉकडाउन 5 में कई तरह की राहत दी गई है. ऐसे में कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक में स्कूल खोले जाने को लेकर फैसला लिया गया था. बैठक में कहा गया कि यदि स्थिति नियंत्रण में रही तो 1 जुलाई से स्कूल खोल दिए जाएंगे.इसके बाद संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारियों को स्कूल खोलने की तैयारी के आदेश राज्य सरकार ने दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details