बजट सत्र: 26 महीने में छत्तीसगढ़ सरकार पर 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज - Chhattisgarh budget 2021
छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन था. सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक कुल 36 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा
By
Published : Feb 23, 2021, 5:37 PM IST
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन कर्ज लेने, प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस हुई. प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा के सरकार के कर्ज लेने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 36 हजार करोड़ रुपये कर्ज लिया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही
मुख्यमंत्री ने बताया कि 18 दिसंबर 2018 से 30 जनवरी 2021 तक राज्य सरकार ने 36 हजार 170 करोड़ रुपये विभिन्न एजेंसियों कर्ज लिया है. सरकार ने बाजार ऋण, ग्रामीण अधोसंरचना मद, GST ऋण और विश्व बैंक से कर्ज लिया है. RBI से बाजार ऋण के रूप में 32 हजार 80 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया है. कर्ज को लेकर पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई है. विपक्ष ने कहा कि उनकी सरकारें भी कर्ज लेती थी, लेकिन अभी वो विपक्ष में हैं और सवाल पूछना उनका हक है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने कभी नहीं कहा कि उनकी सरकार से पूछा गया सवाल और उसका जवाब गलत है.