छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

बजट सत्र: 26 महीने में छत्तीसगढ़ सरकार पर 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज - Chhattisgarh budget 2021

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन था. सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर तीखी बहस हुई. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने अब तक कुल 36 हजार करोड़ रूपये का कर्ज लिया है.

Chhattisgarh Assembly
छत्तीसगढ़ विधानसभा

By

Published : Feb 23, 2021, 5:37 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन कर्ज लेने, प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर पक्ष-विपक्ष में तीखी बहस हुई. प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा के सरकार के कर्ज लेने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने जवाब देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने अब तक 36 हजार करोड़ रुपये कर्ज लिया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही

मुख्यमंत्री ने बताया कि 18 दिसंबर 2018 से 30 जनवरी 2021 तक राज्य सरकार ने 36 हजार 170 करोड़ रुपये विभिन्न एजेंसियों कर्ज लिया है. सरकार ने बाजार ऋण, ग्रामीण अधोसंरचना मद, GST ऋण और विश्व बैंक से कर्ज लिया है. RBI से बाजार ऋण के रूप में 32 हजार 80 करोड़ रुपये का ऋण लिया गया है. कर्ज को लेकर पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस हुई है. विपक्ष ने कहा कि उनकी सरकारें भी कर्ज लेती थी, लेकिन अभी वो विपक्ष में हैं और सवाल पूछना उनका हक है. शिवरतन शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने कभी नहीं कहा कि उनकी सरकार से पूछा गया सवाल और उसका जवाब गलत है.

बजट सत्र: DMF के सवाल पर सीएम का जवाब

26 महीने में 35 बार सरकार ने लिया कर्ज

महीना वर्ष RBI (बाजार ऋण) ग्रामीण अधोसंरचना मद(करोड़ रुपये में) एशियन डेवलपमेंट बैंक/विश्व बैंक/जीएसटी ऋण(करोड़ रुपये में)
दिसंबर 2018 0 202.24 156.76
जनवरी 2019 3500 10.55 0.101
फरवरी 2019 3000 41.19 8.03
मार्च 2019 3900 303.02 0
अप्रैल 2019 0 0.001 56.92
मई 2019 0 0 0
जून 2019 0 0 0.59
जुलाई 2019 0 17.97 28.08
अगस्त 2019 1000 29.65 20.04
सितंबर 2019 1000 45.91 3.61
अक्टूबर 2019 0 19.3 2.98
नवंबर 2019 0 89.91 13.57
दिसंबर 2019 2000 104.79 107.35
जनवरी 2019 2000 69.84 0
फरवरी 2020 0 322.701 0.001
मार्च 2020 5680 269.61 46.04
अप्रैल 2020 0 0 3.05
मई 2020 0 0 4.05
जून 2020 0 57.22 2.03
जुलाई 2020 0 38.98 78.661
अगस्त 2020 1300 50.31 0.001
सितंबर 2020 700 22.44 21.61
अक्टूबर 2020 2000 34.44 0.001
नवंबर 2020 2000 112.94 145.821
दिसंबर 2020 2000 71.21 715.821
जनवरी 2020 2000 80.2 679.57
कुल राशि 32080 1994.42 2092.38

ABOUT THE AUTHOR

...view details