छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

LIVE UPDATE: चंदखुरी में 2 साल का जश्न, ताम्रध्वज बोले- हमारे यहां कौशल्या के राम - छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल

chhattisgarh government 2 years celebration in chandkhuri kaushalya mata temple
चंदखुरी में भव्य आयोजन

By

Published : Dec 17, 2020, 5:45 PM IST

17:38 December 17

हमारे यहां कौशल्या के राम: ताम्रध्वज साहू

संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'कौशल्या मंदिर की तरफ ध्यान नहीं दिया. हमने तीज-त्योहार, धार्मिक स्थलों का विका किया. विपक्ष पूछ रहा है कि राम किसके हैं. हम राम के नाम पर रोटी नहीं सेंक रहे हैं. हमारे यहां कौशल्या के राम हैं.' 

17:36 December 17

बस से पहुंचे चंदखुरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी कैबिनेट के साथियों के साथ बस से माता कौशल्या के मंदिर चंदखुरी पहुंचे थे. बस में सीएम बघेल समेत सभी मंत्रियों ने भगवान राम, माता कौशल्या और हनुमान जी की जय के नारे लगाए. 

17:28 December 17

LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे, चंदखुरी में भव्य आयोजन

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार दो साल पूरे होने का जश्न चंदखुरी में मना रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित चंदखुरी में भव्य आयोजन किया गया है. जहां सीएम भूपेश बघेल पहुंचे हुए हैं. चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है. माना जाता है कि भगवान राम का ननिहाल चंद्रपुरी में ही था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिमंडल के सदस्य सहित कई वरिष्ठ नेता विधायक सांसद मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details