संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, 'कौशल्या मंदिर की तरफ ध्यान नहीं दिया. हमने तीज-त्योहार, धार्मिक स्थलों का विका किया. विपक्ष पूछ रहा है कि राम किसके हैं. हम राम के नाम पर रोटी नहीं सेंक रहे हैं. हमारे यहां कौशल्या के राम हैं.'
LIVE UPDATE: चंदखुरी में 2 साल का जश्न, ताम्रध्वज बोले- हमारे यहां कौशल्या के राम
17:38 December 17
हमारे यहां कौशल्या के राम: ताम्रध्वज साहू
17:36 December 17
बस से पहुंचे चंदखुरी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी कैबिनेट के साथियों के साथ बस से माता कौशल्या के मंदिर चंदखुरी पहुंचे थे. बस में सीएम बघेल समेत सभी मंत्रियों ने भगवान राम, माता कौशल्या और हनुमान जी की जय के नारे लगाए.
17:28 December 17
LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ सरकार के 2 साल पूरे, चंदखुरी में भव्य आयोजन
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार दो साल पूरे होने का जश्न चंदखुरी में मना रही है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 25 किलोमीटर दूर स्थित चंदखुरी में भव्य आयोजन किया गया है. जहां सीएम भूपेश बघेल पहुंचे हुए हैं. चंदखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है. माना जाता है कि भगवान राम का ननिहाल चंद्रपुरी में ही था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रिमंडल के सदस्य सहित कई वरिष्ठ नेता विधायक सांसद मौजूद हैं.