बिल्हा क्षेत्र के मोहदा और पर्यटन क्षेत्र ताला से होकर बहने वाली मनियारी नदी इन दिनों उफान पर है. 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश और जलाशयों से पानी छोड़ने की वजह से नदी में बाढ़ के हालात हैं. ऐसे में मोहदा, अतर्रा, लुकाऊ कापा और टिकट पेंड्री समेत ताला में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. निचले इलाके में पानी भर जाने से ग्रामीणों के सामने समस्या खड़ी हो गई है. बाढ़ के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी अखिलेश साहू ने नदी किनारे गांव में अलर्ट जारी किया है.
पानी-पानी छत्तीसगढ़, कई जिलों में बाढ़ के हालात, अलर्ट जारी - Heavy rain in chhattisgarh
14:18 August 20
बिल्हा की मनियारी नदी उफान पर
14:16 August 20
बीजापुर में कुल 78.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज
बीजापुर जिले में लगातार बारिश जारी है.सभी नदियां उफान पर है. कई गांव टापू बन गए हैं. जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में 19 अगस्त 2020 को कुल 78.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. 19 अगस्त को तहसील बीजापुर में 75.1 मिलीमीटर, भैरमगढ़ तहसील में 65.2 मिलीमीटर, भोपालपटनम तहसील में 66.2 मिलीमीटर और उसूर तहसील में 106.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.
14:14 August 20
कवर्धा में बाढ़ में फंसे 34 लोगों को किया गया रेस्क्यू
कवर्धा जिले में बारिश का कहर अभी भी जारी है. पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम बानो में फोंक नदी में बाढ़ आने से 4 परिवार के 34 लोग फंसे थे. सभी को होमगार्ड के रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकला है. सभी 34 लोगों को गांव के शासकीय भवन में सुरक्षित रखा गया है.
14:11 August 20
रायगढ़ में जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे ग्रामीण
रायगढ़ के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम पंचायत सूबरा के सल्हिआपारा के लोग नदी में पुल नहीं होने जान जोखिम में डाल कर नदी पार कर रहे हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है.
09:48 August 20
प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, उफान पर नदी-नाले
छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. कई जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. कई जिलों में रेड, यलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है.
06:19 August 20
पानी-पानी छत्तीसगढ़, कई जिलों में बाढ़ के हालात, अलर्ट जारी
बीजापुर जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. बाढ़ आपदा बचाव के लिए तैनात SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) और नगर सेना के बचाव दल ने भैरमगढ़ तहसील के कोडोली से मिरतुर मार्ग पर मरी नदी पुल में बाढ़ का पानी होने की स्थिति को देखते हुए बेचापाल की एक गर्भवती महिला शांति कड़ती को मोटर बोट के सहारे नदी पार कराया है. फिलहाल उसे भैरमगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.