छत्तीसगढ़ में 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. कवर्धा से 28, रायपुर से 11, दुर्ग से 6, रायगढ़ से 3, मुंगेली से 2, जशपुर और बिलासपुर से 1-1 मरीज मिले है.
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, 52 नए मरीज मिले
22:18 June 06
छत्तीसगढ़ में मिले 52 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
20:57 June 06
23 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले
छत्तीसगढ़ में आज कुल 23 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 660 है.
15:28 June 06
छत्तीसगढ़ में कोरोना से चौथी मौत, प्रदेश में कुल 669 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 22 नए मामले सामने आए है. वहीं 12 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. प्रदेश में कोरोना वायरस से अबतक 4 मौतें हो चुकी है. एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 669 पहुंच गया है.
15:25 June 06
कोरोना ने छत्तीसगढ़ में चौथी मौत
प्रदेश में कोरोना संक्रमित 4 नए मरीज मिले हैं. इसी बीच एक और मरीज ने दम तोड़ दिया. मरीज एचआईवी से ग्रसित था.
13:25 June 06
कोरोना संक्रमित 18 नए मरीज मिले, 12 हुए ठीक
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित 18 नए मरीज मिले हैं. कुल आंकड़ा बढ़कर 679 हो गया है. बलौदाबाजार से 14 और सूरजपुर से एक और कोरबा से तीन नए मरीज मिले हैं.
09:29 June 06
कोरोना वायरस से युवती की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत हो गई है. 19 वर्षीय युवती को 1 जून को रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था. युवती ल्यूकेमिया से पीड़ित थी. छत्तीसगढ़ में कोरोना से ये तीसरी मौत है.
06:30 June 06
COVID-19 UPDATE: एक ही दिन में आए 127 पॉजिटिव मामले, कुल आंकड़ा 900 के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. एक ही दिन में प्रदेश में 127 मामले सामने आए हैं. अब तक कुल 903 पॉजिटिव मामले सामने सामने आ चुके हैं, जिसमें से 231 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 661 है. शुक्रवार को आई जांच रिपोर्ट में अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. पॉजिटिव मरीजों में रायपुर का पुलिसकर्मी भी शामिल है, हालांकि छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े स्थिर बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ के 23 जिले कोरोना से प्रभावित हैं. इसमें बस्तर संभाग के 2 जिले शामिल हैं.