छत्तीसगढ़ में शनिवार को 324 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,072 पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. वहीं शनिवार को प्रदेश में 2 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 89 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना के 324 नए केस, 2 की मौत - chhattisgarh corona update
21:52 August 08
छत्तीसगढ़ में कोरोना हुआ बेकाबू
19:51 August 08
कवर्धा में 6 महीने की बच्ची कोरोना की चपेट में
कवर्धा में 6 महीने की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव पिता के संपर्क में आने से बच्ची संक्रमित हुई है. शुक्रवार को पिता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद परिवार का टेस्ट किया गया था. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की हैं. पिता और बेटी को रायपुर ले जाने की तैयारी की जा रही है.
12:41 August 08
सूरजपुर में 8 कंटेनमेंट जोन घोषित
सूरजपुर में 8 कंटेनमेंट जोन है, जिसमें NH-43 भी शामिल है. जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों 90 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 52 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. एक्टिव केस 37 हैं. वहीं अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
06:13 August 08
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 408, 87 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार देर रात तक कुल 378 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 408 पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो ये 3,002 हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. शुक्रवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रदेश में अब तक 87 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.