छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में बेकाबू हुआ कोरोना, 298 नए मरीजों की हुई पहचान - chhattisgarh corona update

chhattisgarh covid 19 update
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट

By

Published : Aug 7, 2020, 6:45 AM IST

Updated : Aug 7, 2020, 10:09 PM IST

21:39 August 07

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 298 नए मरीज आए सामने

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कुल 298 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही 221 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके बाद अब छत्तीसगढ़ में कोरोना के कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 11 हजार 328 पहुंच गई है. इनमें से कुल 2 हजार 935 केस एक्टिव हैं.

15:27 August 07

CMHO कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

कवर्धा: छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. शुक्रवार को एंटीजेंट टेस्ट में CMHO कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है. सर्विलेंस अधिकारी डॉ केशव ध्रुव ने बताया कि यह कर्मचारी रक्षाबंधन मनाकर वापस कवर्धा आया था. जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया.  

10:36 August 07

रायपुर नगर निगम जोन 5 का दफ्तर सील

रायपुर नगर निगम जोन 5 का दफ्तर सील कर दिया गया है. दफ्तर में 2 महिलाओं के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है. ये कार्यालय सोमवार तक सील रहेगा. निगम कार्यालय मंगलबाजार-ईदगाहभाठा हॉटस्पॉट से लगा हुआ है. 

10:03 August 07

रायपुर में बंद रहेगा जंगल सफारी और नंदनवन जू

रायपुर में अनलॉक के दौरान जंगल सफारी और जू को खोले जाने के आदेश जारी नहीं किए गए हैं. रायपुर में लॉकडाउन होने के बाद से ही जंगल सफारी बंद कर दिया गया था. प्रबंधन का कहना है कि जब तक सरकार का निर्देश नहीं मिलता है, तब तक किसी भी तरह से जंगल सफारी और जू का संचालन नहीं किया जाएगा.

10:01 August 07

रायपुर अनलॉक: आज से खुलेंगी दुकानें

राजधानी रायपुर में आज से लॉकडाउन खत्म हो गया है. इसके साथ ही व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. जिला कलेक्टर एस भारतीदासन ने गुरुवार को व्यापारियों के साथ दुकानें खोले जाने के संबंध में बैठक की थी. बैठक के बाद कलेक्टर ने 5 स्तरीय फॉर्मूला तैयार किया है, इसके तहत अलग-अलग समय पर दुकानें खुलेंगी. आज से सप्ताह में 6 दिन बाजार खुलेंगे. हर रविवार को छुट्टी घोषित की गई है. 

06:08 August 07

COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 77 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू हो गया है. गुरुवार देर रात तक प्रदेश में 483 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 20 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की अगर बात करें, तो 2 हजार 855 मरीजों का इलाज जारी है. प्रदेश में मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 77 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है.

Last Updated : Aug 7, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details