छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बेलगाम है. बढ़ते कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने की कवायद जारी है. प्रदेश में सोमवार को कुल 1 हजार 103 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. वहीं 686 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हजार 195 है. वहीं 16 हजार 989 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हाजर 929 है. साथ ही छत्तीसगढ़ में इब तक कोरोना से 277 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को कोविड-19 से 8 लोगों की मौत हुई है.
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1103 कोरोना मरीजों की पहचान, 8 लोगों की मौत - chhattisgarh corona update
21:22 August 31
छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1103 नए कोरोना मरीजों की पहचान
14:07 August 31
कांकेर के अंतागढ़ ब्लॉक के एसबीआई कार्यालय के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
अंतागढ़ ब्लॉक में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज एसबीआई कार्यालय के 5 कर्मचारी समेत ब्लॉक भर में कुल 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें 6 ब्लॉक मुख्यालय और 4 आसपास के गांव के हैं. अंतागढ़ मुख्यालय में 5 एसबीआई के कर्मचारी वार्ड क्रमांक 9 में एक महिला, लामकन्हार की एक महिला, आमाबेड़ा के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
11:31 August 31
छत्तीसगढ़ जनसंपर्क आयुक्त तारण प्रकाश कोरोना पॉजिटिव
छत्तीसगढ़ के जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी है और संपर्क में आए लोगों को सावधान रहने की बात कही है.
11:12 August 31
सरगुजा में 9 CRPF जवान कोरोना पॉजिटिव
सरगुजा जिले में रविवार देर रात को 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इनमें 9 जवान भी शामिल हैं. जवानों के पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब अभियान चलाकर जवानों के सैंपल लेने की तैयारी कर रहा है.
06:06 August 31
COVID-19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में सोमवार को 1103 कोरोना मरीजों की पहचान, 8 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. रविवार देर रात को प्रदेश में 1,346 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 30 हजार 92 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो राज्य में कुल 13 हजार 520 मरीजों का इलाज जारी है. छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात तक 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में अब तक 269 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.