छत्तीसगढ़ में आज कुल 46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की आंकड़ा 971 पहुंच गया है.
COVID-19 UPDATE: 46 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस की संख्या 971 पहुंची - स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़
![COVID-19 UPDATE: 46 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक्टिव केस की संख्या 971 पहुंची chhattisgarh covid 19 latest update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7565937-thumbnail-3x2-img.jpg)
22:13 June 11
46 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
21:01 June 11
रायगढ़ में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
रायगढ़ में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 62 पहुंची. जिसमे एक्टिव मरीजों की संख्या 47 है.
18:45 June 11
ITBP का जवान मिला कोरोना से संक्रमित
कोंडागांव: गुंडाधुर कॉलेज में स्थित ITBP के 29वीं बटालियन के कैंप में एक जवान कोरोना संक्रमित मिला है. जवान 3 जून को उत्तर प्रदेश के अमरोहा से कैंप लौटा है. संक्रमित जवान को जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. स्वास्थ्य विभाग पूरे इलाके को सील कर सैनिटाइज कर रहा है.
18:18 June 11
बस्तर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज
बस्तर जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. तोकापाल क्वॉरेंटाइन सेंटर में जांच के दौरान व्यक्ति की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर है, जो कुछ दिनों पहले जगदलपुर लौटा था. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है.
13:12 June 11
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1300 के पार
छत्तीसगढ़ में बुधवार देर रात तक कोरोना के कुल 97 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 1300 के पार हो गया है वही एक्टिव केस की संख्या भी 900 से ज्यादा है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.
11:58 June 11
कोरबा में 27 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि
कोरबा में बुधवार रात मिली रिपोर्ट में 27 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 10 कुदमुरा और 17 जर्वे क्वॉरेंटाइन सेंटर से हैं. सभी प्रवासी श्रमिक क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. कोरबा में इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 149 हो गई है.
09:38 June 11
सूरजपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि
सूरजपुर जिले के एक और युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि रायपुर से की गई है. युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटा था, जिसे सूरजपुर के ग्राम पर्री स्थित लाइवलीहुड कॉलेज में क्वॉरेंटाइन किया गया था.
07:36 June 11
बिलासपुर में एक ही दिन में मिले 41 कोरोना पॉजिटिव
बुधवार देर रात बिलासपुर में 41 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें मस्तूरी और बिल्हा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज मिले है. वहीं एनटीपीसी टाउनशिप में 8 लोग संक्रमित मिले हैं, इनमें 4 डॉक्टर्स भी शामिल हैं.
06:14 June 11
COVID-19 UPDATE: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1250 के पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. अब तक प्रदेश में 1 हजार 262 कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 402 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केसेज 861 हैं. प्रदेश में कोविड 19 से 6 लोगों की मौत हो चुकी है.