छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में मिले 9717 हजार नए कोरोना पॉजिटिव - chhattisgarh corona update

chhattisgarh-corona-vaccination-and-lockdown-updates-on-11th-may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : May 11, 2021, 7:31 AM IST

Updated : May 11, 2021, 11:09 PM IST

21:45 May 11

बलौदाबाजार के कसडोल में कोरोना से अब तक 60 लोगों की मौत

बलौदाबाजार के कसडोल विकासखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां जांच में हर दूसरा शख्स कोरोना संक्रमित निकल रहा है. हालात को देखते हुए कसडोल में 70 बेड वाला नया कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है. पूरे जिले में हर रोज लगभग 2500 से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच हो रही है. जिसमें 700 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. कसडोल में अब तक कोरोना से 60 लोगों की मौत हो चुकी है.

21:43 May 11

दंतेवाड़ा में टीकाकरण को लेकर दिखा गजब उत्साह

दंतेवाड़ा में टीकाकरण को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. टीका लगवाने के लिए युवा कतार में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. जिले में अब तक कुल 92 हजार 9 सौ 38 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.

21:42 May 11

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. सिंहदेव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि स्वयं और समाज को सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए कोरोना टीके के पहली डोज लगवाई. उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की.

12:44 May 11

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड  टोटल फुल खाली
नार्मल बेड  2018  388 1630
ऑक्सीजन बेड  3476 1210  2266
एचडीयू बेड 593 269  324
आईसीयू बेड 900  550 350
वेंटिलेटर बेड 513 443 70

12:44 May 11

छत्तीसगढ़ में खाली बेड

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 31,744 बेड है.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 31950
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 11337
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 5250
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 15902
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 10194
  • टोटल एचडीयू बेड - 1653
  • खाली एचडीयू बेड - 551
  • टोटल आईसीयू बेड - 3005
  • खाली आईसीयू बेड - 606
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1080
  • खाली वेंटिलेटर - 210
  • टोटल बेड अवेलेबल - 16654

07:13 May 11

छत्तीसगढ़ के जिले करीब महीनेभर से लॉक

  • कबीरधाम - 21 दिन से लॉक
  • कोंडागांव - 22 दिन से लॉक
  • कांकेर - 22 दिन से लॉक
  • दंतेवाड़ा - 23 दिन से लॉक
  • बीजापुर - 26 दिन से लॉक
  • बस्तर - 26 दिन से लॉक
  • बिलासपुर - 27 दिन से लॉक
  • महासमुंद- 27 दिन से लॉक
  • रायगढ़- 27 दिन से लॉक
  • गौरेला पेंड्रा मरवाही- 27 दिन से लॉक
  • मुंगेली- 27 दिन से लॉक
  • बलरामपुर- 27 दिन से लॉक
  • सरगुजा-29 दिन से लॉक
  • गरियाबंद-29 दिन से लॉक
  • जांजगीर-चांपा -29 दिन से लॉक
  • सूरजपुर-29 दिन से लॉक
  • कोरबा -29 दिन से लॉक
  • धमतरी-29 दिन से लॉक
  • कोरिया-29 दिन से लॉक
  • जशपुर -29 दिन से लॉक
  • बलौदाबाजार -29 दिन से लॉक
  • रायपुर -33 दिन से लॉक
  • राजनांदगांव -33 दिन से लॉक
  • बालोद  -33 दिन से लॉक
  • बेमेतरा -33 दिन से लॉक
  • दुर्ग -35 दिन से लॉक

06:08 May 11

छत्तीसगढ़ में मिले 9717 हजार नए कोरोना पॉजिटिव

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या पहले के मुकाबले कम होने लगी है. सोमवार को प्रदेश में 11,867 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या अभी भी 200 के करीब है. सोमवार को प्रदेश में 172 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. सर्वाधिक 29 लोगों की मौत रायपुर में हुई है. बिलासपुर में 15 लोगों की मौत, रायगढ़ में 13 लोगों की मौत और जांजगीर-चांपा में 14 लोगों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को सर्वाधिक 927 कोरोना संक्रमित मरीज जांजगीर-चांपा में मिले हैं. रायपुर में सोमवार को 871 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
3 मई 1102  63
4 मई 1008 39
5 मई 916 64
6 मई 987 45
7 मई 818 40
8 मई 718 49
9 मई 392 26
10 मई 871 19

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
3 मई 1014  15
4 मई 1223 28
5 मई 1193 29
6 मई 803 32
7 मई 605 30
8 मई  605 22
9 मई 572 22
10 मई 531 15

दुर्ग में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
3 मई 931  33
4 मई 899 23
5 मई 604 17
6 मई 729 23
7 मई  443 11
8 मई 518 23
9 मई 294 14
10 मई 674 10
Last Updated : May 11, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details