छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ को राहत, रविवार को मिले 9120 नए पॉजिटिव केस

chhattisgarh corona vaccination and lockdown updates on 10th may
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

By

Published : May 10, 2021, 7:08 AM IST

Updated : May 10, 2021, 11:03 AM IST

11:00 May 10

रायपुर में खाली बेड

बेड        टोटल   फुल    खाली
नार्मल बेड  2035 392  1643
ऑक्सीजन बेड   3556  1273  2283
एचडीयू बेड  599  303 296
आईसीयू बेड    907 554   353
वेंटिलेटर बेड 510  444  66

10:59 May 10

छत्तीसगढ़ में बेड की स्थिति

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल , प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर 31,744 बेड है.
 

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड - 31,744
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट - 11,249
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट - 5113
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 15,787
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट - 10,126
  • टोटल एचडीयू बेड - 1638
  • खाली एचडीयू बेड - 450
  • टोटल आईसीयू बेड - 3017
  • खाली आईसीयू बेड - 569
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर - 1070
  • खाली वेंटिलेटर - 169
  • टोटल बेड अवेलेबल - 16303
     

06:16 May 10

छत्तीसगढ़ में कम हुए कोरोना के मरीज

छत्तीसगढ़ में राहत की खबर सामने आई है. पिछले दिन के मुकाबले कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है. रविवार को कोरोना के 9 हजार 120 नए केस सामने आए हैं. होम आइसोलेशन और अस्पताल से कुल 12 हजार 810 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. हालांकि मौत के आंकड़ों में कमी नहीं देखी गई है. अब भी प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 से ऊपर ही बनी हुई है. रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना से 189 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा संक्रमित जिलों में भी नए पॉजिटिव प्रकरणों में कमी दर्ज की गई है. दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटी है. दुर्ग में जहां 294 नए  केस दर्ज किए हैं तो वहीं राजधानी में 392 नए केस सामने आए हैं जो राहत की बात है.

रायपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
3 मई 1102  63
4 मई 1008 39
5 मई 916 64
6 मई 987 45
7 मई 818 40
8 मई 718 49
9 मई 392 26

बिलासपुर में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
3 मई 1014  15
4 मई 1223 28
5 मई 1193 29
6 मई 803 32
7 मई 605 30
8 मई  605 22
9 मई 572 22

दुर्ग में कोरोना के आंकड़े

तारीख नए केस  मौत
3 मई 931  33
4 मई 899 23
5 मई 604 17
6 मई 729 23
7 मई  443 11
8 मई 518 23
9 मई 294 14
Last Updated : May 10, 2021, 11:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details