छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्ट की कीमत हुई कम, शासन ने जारी किया आदेश - chhattisgarh corona update

chhattisgarh-corona-update
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

By

Published : Dec 7, 2020, 1:13 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 2:17 PM IST

14:15 December 07

जिलेवार मरीजों की संख्या

जिलेवार मरीजों की संख्या-

  • दुर्ग- 82 
  • राजनांदगांव- 83 
  • बालोद- 74 
  • बेमेतरा- 26 
  • कवर्धा- 23 
  • रायपुर- 143 
  • धमतरी- 39 
  • बलौदाबाजार- 81 
  • महासमुंद- 29 
  • गरियाबंद- 26 
  • बिलासपुर- 117 
  • रायगढ़- 73 
  • कोरबा- 86 
  • जांजगीर- 57 
  • मुंगेली- 16 
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 4 
  • सरगुजा- 67 
  • कोरिया- 43 
  • सूरजपुर- 42 
  • बलरामपुर- 21 
  • जशपुर- 11 
  • बस्तर- 15 
  • कोंडागांव- 11 
  • दंतेवाड़ा- 10 
  • सुकमा- 7 
  • कांकेर- 21 
  • नारायणपुर- 11 
  • बीजापुर- 08

11:55 December 07

CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में कोरोना टेस्ट की कीमत हुई कम, शासन ने जारी किया आदेश

छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को राज्य में कुल 1 हजार 229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. अब तक प्रदेश में 20 हजार 48 मरीजों का इलाज चल रहा है. रविवार को 10 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. 

प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 46 हजार 809 पहुंच गया है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में कोविड-19 के परीक्षण के लिए आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन और ट्रू नॉट टेस्ट की दरें काफी कम कर दी गई हैं. राज्य के निजी अस्पतालों और पैथालाॅजी केन्द्रों में नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं.

RTPCR टेस्ट की कीमत- 750 (अगर मरीज खुद हॉस्पिटल जाकर सैंपल देता है)

950 (अगर मरीज का सैंपल घर जाकर लिया जाता है, तो 200 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा) 

रैपिड एंटीजन - 400 रुपए, लेकिन अगर घर जाकर सैंपल लिया जाएगा, तो 200 रुपए अतिरिक्त यानी कुल चार्ज 600 रुपए देने होंगे.

ट्रू नॉट टेस्ट- 1500 रुपए, लेकिन अगर घर जाकर सैंपल लिया जाएगा, तो 200 रुपए अतिरिक्त यानी कुल चार्ज 1700 रुपए देने होंगे.

Last Updated : Dec 7, 2020, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details