रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रविवार को राज्य में कुल 1 हजार 229 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. अब तक प्रदेश में 20 हजार 48 मरीजों का इलाज चल रहा है. रविवार को 10 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 46 हजार 809 पहुंच गया है. सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में कोविड-19 के परीक्षण के लिए आरटीपीसीआर, रैपिड एंटीजन और ट्रू नॉट टेस्ट की दरें काफी कम कर दी गई हैं. राज्य के निजी अस्पतालों और पैथालाॅजी केन्द्रों में नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं.
RTPCR टेस्ट की कीमत- 750 (अगर मरीज खुद हॉस्पिटल जाकर सैंपल देता है)
950 (अगर मरीज का सैंपल घर जाकर लिया जाता है, तो 200 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा)
रैपिड एंटीजन - 400 रुपए, लेकिन अगर घर जाकर सैंपल लिया जाएगा, तो 200 रुपए अतिरिक्त यानी कुल चार्ज 600 रुपए देने होंगे.
ट्रू नॉट टेस्ट- 1500 रुपए, लेकिन अगर घर जाकर सैंपल लिया जाएगा, तो 200 रुपए अतिरिक्त यानी कुल चार्ज 1700 रुपए देने होंगे.