chhattisgarh corona update आज मिले 73 संक्रमित मरीज, 1 की हुई मौत - छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार
chhattisgarh corona update today: छत्तीसगढ़ में चौथी लहर का असर अब कम होता हुआ नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. प्रदेश में गुरुवार को पॉजिटिविटी दर 1.04% रहा. 7 हजार 50 सैंपलों की जांच में मात्र 73 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के 18 जिलों में से 73 कोरोना संक्रमित पाए गए. प्रदेश में गुरुवार को 1 की मौत कोरोना से हुई है. छत्तीसगढ़ में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 562 है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीज
By
Published : Sep 23, 2022, 1:43 PM IST
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. कोरोना एक्टिव मरीज की संख्या 562 हो गई है. प्रदेश में एक्टिव मरीज रायपुर में 88 हैं. इसके अलावा दुर्ग में 67 और राजनांदगांव में 50 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश के 18 जिलों में 73 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज की संख्या 17 दुर्ग में है. इसके अलावा राजनांदगांव और रायपुर में 8-8 मरीज मिले हैं.
छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,383 नए मामले सामने आये. इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,58,425 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 46,342 से घटकर 45,281 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 20 और लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,449 पर पहुंच गई है.
इन 20 मृतकों में वे आठ लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 45,281 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,061 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है.