छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट टुडे न्यूज - छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या
Corona figures Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में सोमवार को 126 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 819 है. रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट टुडे न्यूज
By
Published : Sep 6, 2022, 8:24 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ मेंकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से कम है. सोमवार को पॉजिटिविटी दर 1.73 प्रतिशत रही. प्रदेश में हुए 7292 सैंपलों की जांच में 22 जिलों में सिर्फ 126 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 819 है. chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट:छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 819 है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 129 रायपुर में है. दुर्ग में 117, राजनांदगांव में 47 एक्टिव मरीज है. रविवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 33 कोरोना मरीज मिले. दुर्ग में 11, बालोद में 7 मरीज मिले. बलरामपुर में 8, सरगुजा में 10, मुंगेली, जांजगीर चांपा कोरिया में 5-5, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, महासमुंद में 4-4 कोरोना मरीज मिले.
छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना:भारत में सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) नए मामलों में सुधार हुआ है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 5,910 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,62,445 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 53,974 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Central Health Ministry) की तरफ से सोमवार को सुबह आठ बजे अपडेटेड आंकड़े जारी किए हैं, जिसमें बताया गया है कि संक्रमण के चलते 16 और मरीजों के जान गंवाई है.
देश में कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या: संक्रमण की दैनिक दर 2.60 प्रतिशत दर्ज की गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत रही. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,38,80,464 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 213.52 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.