छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट टुडे न्यूज - छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या
Corona figures Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को सिर्फ 17 संक्रमित मरीज मिले. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट टुडे न्यूज
By
Published : Sep 5, 2022, 7:34 AM IST
|
Updated : Sep 5, 2022, 7:56 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ मेंकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है. रविवार को पॉजिटिविटी दर 0.79 प्रतिशत रही. प्रदेश में हुए 1795 सैंपलों की जांच में 9 जिलों में सिर्फ 17 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 720 है. chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट:छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 720 है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 98 रायपुर में है. दुर्ग में 108, राजनांदगांव में 40 एक्टिव मरीज है. रविवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 5 कोरोना मरीज मिले. बलौदा बाजार में 4, धमतरी में 3 मरीज मिले.
छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या
भारत में कोरोना:भारत में शनिवार को 6809 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,56,535 हो गई है. मौजूदा संक्रमित मरीजों की संख्या घटकर 55,114 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे जारी नए आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से 26 और लोगों की मौत होने की भी जानकारी सामने आई है, जिसके बाद अब मृतकों की संख्या बढ़कर 5,27,991 हो गई है.
देश में कम हो रही कोरोना मरीजों की संख्या: इन मृतकों में केरल (Kerala) के वे पांच मामले भी शामिल हैं, जिन्हें पुष्टि के बाद आंकड़ों में शामिल किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.69 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,631 की कमी दर्ज की गई है। देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.