रायपुर:छत्तीसगढ़ मेंकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर 2.02 प्रतिशत है. गुरुवार को प्रदेश में हुए 8 हजार 548 सैंपलों की जांच में 22 जिलों में 173 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले. 3 की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 1291 है.chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट:छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1291है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 178 रायपुर में है. दुर्ग में 148 , राजनांदगांव में 63 एक्टिव मरीज है. रायपुर में सबसे ज्यादा 23 कोरोना मरीज मिले. दुर्ग में 17 संक्रमित मरीज मिले. बिलासपुर में 11, राजनांदगांव में 8 कोरोना केस मिले.