रायपुर:छत्तीसगढ़ मेंकोरोना संक्रमित मरीजों लगातार कम हो रही है. पॉजिटिविटी दर 5.61 प्रतिशत है. शुक्रवार को प्रदेश में हुए 3 हजार 353 सैंपलों की जांच में 188 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 19 जिलों से 188 कोरोना संक्रमित पाए गए. बेमेतरा, कबीरधाम, जांजगीर चांपा, कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, मुंगेली और बीजापुर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला. 3 की मौत कोरोना से हुई है. प्रदेश में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 1641 है.chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट:छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 1641 है. सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज 193 रायपुर में है. दुर्ग में 221, राजनांदगांव में 110 एक्टिव मरीज है. शुक्रवार को रायपुर में सबसे ज्यादा 41 कोरोना मरीज रायपुर में मिले. दुर्ग में 36 संक्रमित मरीज मिले. राजनांदगांव में 9, बिलासपुर में 7 कोरोना केस मिले.
कोरबा एनकेएच में 12 साल बाद मां बनने से पहले ही जच्चा बच्चा की मौत